केदारनाथ रूट पर सेल्फी लेने के दौरान मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, लापता
केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा पुल के पास सेल्फी लेते हुए पांव फिसलने से एक यात्री मंदाकिनी नदी में बह गया। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा पुल के पास सेल्फी लेते हुए पांव फिसलने से एक यात्री मंदाकिनी नदी में बह गया। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, एक अन्य यात्री छोटी लिनचोली के पास घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ व पुलिस ने घायल यात्री का लिनचोली में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार 22 मई की दोपहर शाहदरा (दिल्ली) निवासी प्रदीप पालीवाल (49) पुत्र रमेश पालीवाल गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था। रामबाड़ा पहुंचकर वह मंदाकिनी नदी पर बने पुल के पास से नीचे उतरकर सेल्फी लेने लगा। इसी बीच असावधानीवश प्रदीप का पैर फिसला और वह सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरा।
जब तक मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, नदी की तेज धारा उसे बहा ले गई। सूचना पर भीमबली में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने डीएम व एसपी को घटना से अवगत कराया। साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने भी रेस्क्यू शुरू कर दिया। प्रदीप का कोई पता नहीं चल पाया।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि नदी में बहे यात्री की खोजबीन की जा रही है। क्षेत्र में नदी संकरी घाटी से होकर बहती है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। ड्रोन कैमरे से भी खोजबीन की जाएगी।
वहीं, केदारनाथ से लौटते हुए छोटी लिनचोली में घोड़े पर सवार हुए 36 वर्षीय डॉ. उमेश परमार (गुजरात) अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए। उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने भीमबली स्थित चिकित्सालय लाकर प्राथमिक उपचार कराया। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक ने यात्री की रीढ़ की हड्डी टूटने की आशंका जताई है। उधर, यात्री के परिजनों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव गंगा में बहा, लापता
यह भी पढ़ें: विकासनगर में शक्तिनहर में नहाते समय दो छात्र डूबे, पुलिस कर रही उनकी तलाश
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिरा वाहन, चालक-परिचालक की मौत
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।