Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गंगा में डूब रही युवती और दो युवकों को जल पुलिस ने बचाया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 12:42 PM (IST)

    त्रिवेणी घाट में गंगा की धारा में नहा रहे युवती सहित अचानक बहने लगे। वहां मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तीनों लोगों को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।

    गंगा में डूब रही युवती और दो युवकों को जल पुलिस ने बचाया

    ऋषिकेश, जेएनएन। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा के आस-पास लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। त्रिवेणी घाट में गंगा की धारा में नहा रहे युवती सहित  अचानक बहने लगे। वहां मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तीनों लोगों को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ती गर्मी और वीकेंड के बीच आस-पास जनपदों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। हरिद्वार से आए कुछ लोग त्रिवेणी घाट पहुंचे थे। यहां सभी लोग गंगा की धारा में एक साथ नहा रहे थे। 

    त्रिवेणी घाट में गंगा की मुख्यधारा घाट से दूर बहती है। गंगा सभा ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पक्के घाट तक एक उप धारा निकाली है। इसमें पानी भी तेज था। धारा में नहाते हुए कुछ लोग आगे निकल गए और डूबने लगे। 

    त्रिवेणी घाट जल पुलिस चौकी में मौजूद जवानों ने गंगा में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। कुछ दूरी पर तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। 

    त्रिवेणी घाट पुलिस के मुताबिक नितिन (23 वर्ष), राखी (19 वर्ष), राजेंद्र (24 वर्ष) सभी निवासी बहादराबाद हरिद्वार को जल पुलिस के जवान दीपक रावत, विनोद नेगी, संजय उनियाल और मनोज चौहान ने डूबने से बचाया।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ रूट पर सेल्फी लेने के दौरान मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, लापता

    यह भी पढ़ें: ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव गंगा में बहा, लापता

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप