ऋषिकेश में नाले से कैराना के युवक का शव बरामद
ऋषिकेश में नशे के आदी युवक का शव नाले में मिला। वनखंडी चूना भट्टा मार्ग पर स्थित नाले में युवक की शिनाख्त कैराना शामली निवासी शहजाद के रूप में हुई।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश स्थित वनखंडी चूना भट्टा मार्ग से जुड़े एक नाले में युवक का शव मिला। पुलिस के मुताबिक युवक नशे का आदी था। समझा जा रहा है कि नशे की हालत में ही वह नाले में गिरा।
सुबह एक महिला ने नाले में करीब तीस वर्षीय युवक का शव देखा। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
पढ़ें-रुड़की के लेखा विभाग में तैनात कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कोतवाली प्रभारी सीओ प्रशिक्षु अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त शहजाद पुत्र सब्बीर निवासी कैराना शामली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति आसपास नशे की हालत में घूमता था। मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है।
पढ़ें: रुद्रपुर में करंट से संविदा कर्मी की मौत
जिस स्थान पर शव मिला, वहां पानी भी नहीं है। संभवतः रात के अंधेरे में नाले में गिरने के बाद यह व्यक्ति उठ नहीं पाया और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।