रुड़की के लेखा विभाग में तैनात कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रुड़की में स्थित लेखाकार विभाग में तैनात एक कर्मी सुभाष का शव उनके घर में मिला। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है।
रुड़की, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद के रुड़की में लेखानगर कालोनी निवासी सुभाष चंद गुप्ता (55 वर्ष) का शव उनके कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में मिला। बताया गया कि वह दो दिन से घर से बाहर नही निकले थे।
सुभाष चन्द गुप्ता सेना के लेखा विभाग में तैनात थे। उनके कमरे में पेट गैस की दवा मिली है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि कोई दवा रिएक्शन कर गई, जिससे उनकी मौत हुई।
पढ़ें: हाईटेंशन की चपेट में आकर विवाहिता की दर्दनाक मौत
वह अकेले कमरे में रहते थे, जबकि परिवार दिल्ली रहता है। परिवार को सूचना दी गयी है। पड़ोसी ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गयी थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।