Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की के लेखा विभाग में तैनात कर्मी की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 05:51 PM (IST)

    रुड़की में स्थित लेखाकार विभाग में तैनात एक कर्मी सुभाष का शव उनके घर में मिला। पुलिस मामले को संदिग्‍ध मान कर चल रही है।

    रुड़की, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद के रुड़की में लेखानगर कालोनी निवासी सुभाष चंद गुप्ता (55 वर्ष) का शव उनके कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में मिला। बताया गया कि वह दो दिन से घर से बाहर नही निकले थे।
    सुभाष चन्द गुप्ता सेना के लेखा विभाग में तैनात थे। उनके कमरे में पेट गैस की दवा मिली है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि कोई दवा रिएक्शन कर गई, जिससे उनकी मौत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हाईटेंशन की चपेट में आकर विवाहिता की दर्दनाक मौत
    वह अकेले कमरे में रहते थे, जबकि परिवार दिल्ली रहता है। परिवार को सूचना दी गयी है। पड़ोसी ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गयी थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।

    पढ़ें: रुद्रपुर में करंट से संविदा कर्मी की मौत

    पढ़ें: धक्का मुक्की में फंसे डिप्टी मैनेजर, ग्रिल में फंसकर टूटा हाथ

    पढ़ें: खटीमा में करंट लगने से श्रमिक की मौत