Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास से तंग आकर युवक ने कोतवाली में किया आत्‍मदाह का प्रयास

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 10:56 PM (IST)

    सास के झगड़े से तंग आकर एक युवक ने कोतवाली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्‍मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

    सास से तंग आकर युवक ने कोतवाली में किया आत्‍मदाह का प्रयास

    ऋषिकेश, [जेएनएन]:  सास के झगड़े से तंग आकर एक युवक ने कोतवाली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्‍मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

     मामला सोमवार देर सायं का है। एक युवक गुस्से में लाल पीला होकर कोतवाली पहुंचा। उसने अपनी सास पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ गाली गलोज करती है। युवक ने पुलिस को सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने जब उसे समझाना चाहा तो युवक कोतवाली के बाहर परिसर में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने अपने साथ लाई एक पेट्रोल की केन खोली और खुद पर पेट्रोल उड़ेल दिया। युवक ने जेब में रखे लाइटर को निकालकर खुद पर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन हल्की बारिश होने के कारण लाइटर नहीं जल पाया। इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने युवक से लाइटर छीन लिया। 

     पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने देर रात युवक के खिलाफ कोतवाली परिसर में आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोशियारी ने बताया कि आरोपी युवक का नाम विशाल त्यागी पुत्र नरेंद्र त्यागी निवासी गंगानगर ऋषिकेश है। 

    उन्होंने बताया कि युवक के पास एक सुसाइड नोट, पेट्रोल की केन व एक लाइटर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह कोतवाली में आत्महत्य काने के इरादे से ही आया था, पुलिस की सतर्कता से यह हादसा टल गया। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी सास व दो सालों पर परेशान करने की बात लिखी है। फिलहाल पुरे मामले की जांच की जा रही है।

     

     यह भी पढ़ें: हाथ में प्रेमिका का नाम लिख युवक ने मौत को लगाया गले

     यह भी पढ़ें: देहरादून में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

     यह भी पढ़ें: जब कमरे में गया पति तो पत्नी को फंदे में देख उड़ गए होश