देहरादून में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून के थाना कैंट के गंघोल पंडितवाड़ी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
देहरादून, [जेएनएन]: थाना कैंट के गंघोल पंडितवाड़ी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के अनुसार, ग्राम गंघोल पंडितवाड़ी में दिगंबर चौहान के मकान में देवी (31 वर्ष) पत्नी शेषराम उर्फ सुनील किराये पर रह रहे थे। आज देवी ने छत के कुंड़े में चुन्नी से फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची।
पुलिस ने महिला को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला का विवाह दस वर्ष पहले हुआ था। उसका पति मिस्त्री का कार्य करता है। उनके दो बच्चे हैं। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।