हाथ में प्रेेमिका का नाम लिख युवक ने मौत को लगाया गले
हरिद्वार में रहस्यम परिस्थितियों में हरियाणा के युवक ने दोनों हाथों की नस काट कर मौत को गले लगा लिया। युवक ने मरने से पहले अपने हाथ में ज्योति नाम लिखा।
हरिद्वार, [जेएनएन]: रहस्यम परिस्थितियों में हरियाणा के युवक ने दोनों हाथों की नस काट कर मौत को गले लगा लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
आज सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना मिलेगी की टिबड़ी फाटक के समीप कार में युवक बेहोश पड़ा है। युवक के हाथों की नस कटी हुई हैं। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल की।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि मृतक की पहचान परमवीर (40 वर्ष) पुत्र हवा सिंह निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। बताया कि युवक ने एक हाथ में धारदार हथियार से ज्योति लिखा है। जिस कारण काफी खून बहा है। परिजनों को सूचना दी गई है। जांच में पता चला है कि परमवीर रेलवे में कर्मचारी था। इसकी तस्दीक की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।