उत्तराखंड विधानसभा चुनावः युवा वोटर होंगे भाग्य विधाता
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में दावेदारों के भाग्य का फैसला इस बार युवा करेंगे। इस बार 25,4137 मतदाता 18 से 19 वर्ष के होंगे, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य में विधानसभा पहुंचने का सपना देख रहे दावेदारों के भाग्य का फैसला इस बार युवा करेंगे। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य के कुल 74,95,688 मतदाताओं में से 57.17 फीसद मतदाता 39 वर्ष से कम आयु के हैं।
इतना ही नहीं, इस बार 25,4137 मतदाता 18 से 19 वर्ष के होंगे, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। मंगलवार को जारी होने वाली अंतिम मतदाता सूची में शामिल कुल मतदाताओं में 39,23,492 पुरुष और 35,72,045 महिला मतदाता हैं।
पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव: दो विधायकों व दो पूर्व विधायकों आयोग का नोटिस
इनके साथ ही थर्ड जेंडर के 151 मतदाता भी सूची में शामिल किए गए हैं। 1,04000 सर्विस मतदाताओं समेत राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 75,99,688 है।
भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं का देश है। राज्य में ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने अंतिम मतदाता सूची जारी की।
पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: सीएम की सीट पर करीबी सक्रिय
आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में भी युवा मतदाता ही सदन की तस्वीर तय करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य की 70 विधान सभा सीटों पर कुल 74,95,688 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें से 52.34 फीसद पुरुष, 47.65 फीसद महिला और .002 फीसद थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को जारी मतदाता सूची में कुल 73,81,000 मतदाता था।
पढ़ें: उत्तराखंड असेंबली इलेक्शन: केदारनाथ से दांव खेल सकते हैं हरीश रावत
एक अक्टूबर से 13 दिसंबर, 2016 तक प्राप्त आवेदनों और सूची पुनरीक्षण के बाद अब 74,95,688 मतदाताओं को सूची में रखा गया है। उन्होंने बताया कि करीब 42,272 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं।
एक अक्टूबर की सूची के मुकाबले नई सूची में 1,14,688 मतदाताओं की वृद्धि हुई। इसके साथ ही राज्य में 104000 सर्विस वोटर भी मतदान में हिस्सा लेंगे। 2012 के विधान सभा चुनाव में राज्य में कुल 63,77,330 मतदाता थे। इनमें से 33,52,984 पुरुष और 30,24,346 महिला मतदाता शामिल थे। 2012 तक थर्ड जेंडर की गणना अलग से नहीं की जाती थी।
पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: सेनापतियों को साधें तो सब सध जाए
प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति
कुल मतदाता---7495688
महिला---3572045
पुरुष---3923492
अन्य----151
सर्विस मतदाता---104000
महायोग---7599688
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।