Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार के तीन साल पर उत्तराखंड कांग्रेस की घेराबंदी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 04:00 AM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है।

    केंद्र सरकार के तीन साल पर उत्तराखंड कांग्रेस की घेराबंदी

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: तीन वर्ष पूर्व जनता से किए गए वायदों को लेकर कांग्रेस ने भाजपानीत केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत कांग्रेस के शीर्ष केंद्रीय नेता देहरादून में चार पत्रकार वार्ता करेंगे और इनमें केंद्र की कथित जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे। इसकी शुरुआत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी 26 मई को मीडिया से रूबरू होकर करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत देशभर में 15 जून तक कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार की असफलताओं को जनता के बीच रखने के साथ ही भाजपा की ओर से चुनाव में किए गए वायदों की हकीकत बयां करेंगे।

    जोशी के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर उत्तराखंड की जनता के सामने भी केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके तहत 31 मई को कांग्रेसी नेता शोभा ओझा राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर केंद्र सरकार की असफलताओं को मीडिया के जरिये जनता के सामने रखेंगी। 

    इसके बाद प्रदेश में रोजगार, महिला व युवाओं के संबंध में केंद्र सरकार के कदम और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जनता के सामने रखी जाएगी। इन पत्रकार वार्ताओं की तिथि के बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थापना विकास को प्रतिबद्ध: सीएम त्रिवेंद्र सिंह 

    यह भी पढ़ें: बचेंगे नहीं एनएच 74 घोटाले के आरोपी: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आबकारी नीति पर मुहर, महंगी होगी शराब