Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुविधाएं मिलें तो उत्तराखंड भी बने फिल्म डेस्टिनेशन: हेमंत पांडे

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2016 09:15 AM (IST)

    प्रसिद्ध टीवी और सिने अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि अगर सुविधाएं मिलें तो उत्तराखंड भी फिल्म डेस्टिनेशन बन सकता है। यहां की हसीन वादियां सभी को अपना मुरीद बना लेती हैं।

    देहरादून, [अनिल उपाध्याय]: उत्तराखंड की हसीन वादियां यहां आने वालों को अपना मुरीद बना लेती हैं, लेकिन फिल्म निर्माण की राह में सुविधाओं का अभाव बड़ा रोड़ा है। यह कहना है प्रसिद्ध टीवी और सिने अभिनेता हेमंत पांडे का। हाल ही में उत्तराखंड में बनी फिल्म 'बदरी' में अहम भूमिका निभा रहे हेमंत पांडे ने कहा कि पहाड़ में पैदा हुए लोगों के लिए परेशानी छोटा शब्द है, इसलिए फिल्म के दौरान उन्हें परेशानी नहीं हुई। लेकिन, फिल्मकारों के लिए उत्तराखंड में फिल्म निर्माण फिलहाल सहज नहीं है।

    पलायन और आपदा के दर्द को बयां करती 'बदरी' उत्तराखंड के अलौकिक सौंदर्य का भी दीदार कराती है। फिल्म में पूर्वांचल के नंदू का किरदार निभा रहे हेमंत पांडे ने दैनिक जागरण के साथ विशेष बातचीत में कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद तमाम बड़े फिल्मकार भी उत्तराखंड का रुख करने लगेंगे। बदरी न सिर्फ पहाड़ की पीड़ा को बयां करती है, बल्कि पहाड़ों के सौंदर्य, लोगों के भोलेपन और जीवटता का भी जीवंत रूप दर्शाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-जितनी ऑक्सीजन यहां मिल सकती है, उतनी मुंबई में कहां: जितेंद्र

    उन्होंने कहा कि अगर सरकार नीति को सरल करे और राज्य में ढांचागत विकास हो तो उत्तराखंड एक फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर सकता है। फिल्म में उनके साथ हिमानी शिवपुरी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के दौरान के अनुभव साझा करते हुए हेमंत पांडे कहते हैं कि वे कुमाऊं में जन्मे हैं और गढ़वाल का काफी हिस्सा उनसे अछूता था। 'बदरी' के निर्माण के दौरान उन्होंने गढ़वाल को नजदीक से महसूस किया।

    हॉट लुक में नजर आईं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल, देखें तस्वीरें
    इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'वाह ताज' और 'फ्लेम' के बारे में भी बात की। 'वाह ताज' में हेमंत मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं। इसमें वे हरियाणा के एक राजनीतिज्ञ की भूमिका में हैं। वहीं, 'फ्लेम' में भी वे नकारात्मक भूमिका में हैं। इसमें वे एक क्रूर तांत्रिक की भूमिका में नजर आएंगे। लंबे समय से टीवी से दूर रहे हेमंत इसके साथ ही लाइफ ओके चैनल पर आने वाले रियलिटी शो 'मजाक-मजाक' के माध्यम से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। यह एक प्रतिस्पर्धात्मक शो है। इसमें पांच टीमें हास्य के पारंपरिक रंगों के साथ एक दूसरे को पछाड़ती नजर आएंगी। हेमंत इसमें दिल्ली की टीम के मेंटोर हैं।

    पढ़ें:-परिणय सूत्र में बंधेंगे अभिनेता करन शर्मा और टिआरा कर
    उत्तराखंड को आगे बढ़ाएं कलाकार
    उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया तक पहुंचाने में यहां के कलाकार अहम भूमिका निभा सकते हैं। दक्षिण भारत, पूर्वांचल और पंजाब के सिनेमा को बड़े फलक पर लाने में वहां के कलाकारों का बड़ा योगदान है। उत्तराखंड मूल के बड़े कलाकारों को भी इसके लिए आगे आना होगा। अभी उत्तराखंड का सिनेमा संक्रमण काल में है। इसे थोड़ी सी गति मिले तो यह भी देश-विदेश में धाक जमा सकता है। अपने प्रदेश के साथ भावनात्मक लगाव के साथ आगे आने की जरूरत है।

    पढ़ें:-यहां भूतनी न केवल खूबसूरत है, बल्कि बोल्ड भी है: उर्वशी रौतेला