Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां भूतनी न केवल खूबसूरत है, बल्कि बोल्ड भी है: उर्वशी रौतेला

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 11:50 AM (IST)

    फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का कहना है कि 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में वे फिल्म की हीरो हैं। फिल्म में वो एक खूबसूरत भूतनी का किरदार निभा रही हैं।

    देहरादून, [अनिल उपाध्याय]: उत्तराखंड की मूल निवासी फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 2013 में सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब इसी सप्ताह उर्वशी की फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं उर्वशी का कहना है कि वे फिल्म की हीरो हैं। फिल्म में वो एक खूबसूरत भूतनी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म उर्वशी को कैसे मिली, एडल्ट कॉमेडी में काम करने, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ काम का अनुभव और उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने दैनिक जागरण से लंबी बातचीत की, पेश हैं उसके अंश:।

    ग्रेट ग्रैंड मस्ती को लेकर उर्वशी का कहना है कि यह उनके कॅरियर की अहम फिल्म है। एडल्ट कॉमेडी 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में उर्वशी 'सिंह साहब द ग्रेट' में सनी देओल की पत्नी और 'सनम रे' में मिसेज पाब्लो के किरदारों से एकदम अलग रूप में नजर आएंगी। आमतौर पर भूत डरावने और बदसूरत होते हैं। लेकिन, यहां भूतनी न केवल खूबसूरत है, बल्कि बोल्ड भी है। एडल्ट कॉमेडी में काम करने को लेकर उर्वशी कहती हैं, बॉलीवुड में एडल्ट कॉमेडी अब एक बड़ा जॉनर बनकर उभर रहा है। पहले ऐसी फिल्में बहुत कम बनती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। तमाम बड़े स्टार इन फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो किसी भी तरह के किरदार से परहेज नहीं करतीं।
    हॉट लुक में नजर आईं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल, देखें तस्वीरें
    तीन-तीन हीरो के बीच खुद को साबित करने की चुनौती पर उर्वशी कहती हैं कि विवेक, रितेश और आफताब तीनों ही गजब के कलाकार हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा। पूरी फिल्म उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है। निर्देशक इंद्र कुमार के साथ काम करने के अनुभव पर बताया कि वह शुरू से ही इंद्र कुमार के निर्देशन की फैन रही है। 'बेटा' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही 'ग्रैंड मस्ती' भी अच्छी लगी।
    कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में उन्हें लीड हीरोइन बनने का मौका मिलेगा। भूतनी का किरदार निभाने को लेकर उन्होंने बताया कि पहले तो समझ नहीं आया कि इस भूमिका को स्वीकार करूं या नहीं। पहली बार में कहानी वल्गर लगी और उसपर भूतनी का किरदार। लेकिन, बाद में इंद्र कुमार से मिलकर फिल्म के लिए हां कह दिया। उर्वशी कहती हैं कि वे खुद कॉमेडी फिल्मों की दीवानी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-जितनी ऑक्सीजन यहां मिल सकती है, उतनी मुंबई में कहां: जितेंद्र

    फिल्म लीक होने के सवाल पर उर्वशी थोड़ा शांत होकर कहती हैं कि यह एक बुरे हादसे जैसा लगा। हालांकि, अब वे इससे उबर चुकी हैं। कहा कि अच्छी फिल्मों को दर्शक सिनेमा हॉल में ही एंज्वॉय कर सकते हैं। वे अपने फैंस से अपील भी करती हैं कि वे फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर ही देखें।

    राम-लखन में दिख सकती हैं उर्वशी

    फिलहाल उर्वशी 15 जुलाई को रिलीज हो रही 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आने वाली फिल्मों पर उर्वशी ज्यादा कुछ नहीं बोलतीं। लेकिन, राम-लखन की रीमेक में माधुरी दीक्षित के किरदार को लेकर वे काफी रोमांचित हैं। हालांकि, अभी वे खुलकर कुछ नहीं कहना चाहतीं।
    गौरतलब है कि रोहित शेट्टी अनिल कपूर और जैकी श्राफ की हिट फिल्म राम-लखन का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें उर्वशी को मुख्य भूमिका में लिए जाने की चर्चाएं हैं। इसके साथ ही ऋतिक रोशन के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चाएं हैं। उर्वशी कहती हैं कि कई बड़े ब्रांड्स की एंडॉर्समेंट और फिल्मों के लिए बात चल रही हैं। ग्रेट ग्रैंड मस्ती के प्रमोशन के बाद वो इसका खुलासा करेंगी।

    पढ़ें:-परिणय सूत्र में बंधेंगे अभिनेता करन शर्मा और टिआरा कर