Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में सर्द हवा दो दिन और बढ़ाएगी मुसीबत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 06:05 AM (IST)

    उत्तराखंड में सर्द हवा अब अगले दो दिन और मुसीबत बढ़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार ठंडक लिए उत्तर पश्चिमी हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में सर्द हवा अब अगले दो दिन और मुसीबत बढ़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार ठंडक लिए उत्तर पश्चिमी हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। ऐसे में ठंडक में इजाफा होगा और न्यूनतम तापमान में सामान्य से नीचे जा सकता है।
    इन दिनों धूप अवश्य निखर रही है, लेकिन सर्द हवा का भी बसेरा है। हालांकि, हवा की रफ्तार कम थी, लेकिन इससे ठंड बढ़ गई है। वहीं, पहाड़ में पाला और मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त उथला कुहासा भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। अब ठिठुरन वाली स्थिति हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड में सर्द हवा का डेरा, ठिठुरन बढ़ी
    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि उत्तर पश्चिमी हवा की गति 15 से 25 किमी प्रति घंटा हो सकती है, जो अभी तक 10 से 15 किमी प्रति घंटा है। चूंकि, उत्तर पश्चिमी हवा अपने साथ ठंडक अधिक लेकर आती है और इनकी रफ्तार भी तेज रहेगी, ऐसे में पारे में गिरावट आ सकती है।
    पढ़ें-पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरे से बढ़ रही परेशानी

    पढ़ें: उत्तराखंड में कोहरा, पाला और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, बढ़ी मुसीबत

    पढ़ें: कंपकपाती सर्दी में भी नहीं रुकेंगे केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य