Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपकपाती सर्दी में भी नहीं रुकेंगे केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 03:55 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग जनपद की डीएम रंजना ने बताया कि सर्दियों में भी केदारघाटी में पुनर्निमाण कार्य जारी रहेंगे।

    Hero Image

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रंजना ने कहा है कि केदारनाथ में सीमेंट से संबंधित पुनर्निमार्ण कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्य शीतकाल के दौरान भी जारी रहेंगे। पुनर्निर्माण कार्य में जुटी एजेंसियों के साथ जल्द बैठक कर उनके कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी। कहा कि अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है।
    पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम रंजना ने कहा कि केदारनाथ में हालांकि मौसम काफी ठंडा हो गया है, लेकिन इसका असर उन निर्माण कार्यों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा, जिनमें सीमेंट का प्रयोग नहीं होता। साथ ही शीतकाल में मौसम की स्थिति पर भी बराबर नजर रखी जाएगी। कहा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: केदारनाथ में पारा शून्य से 10 डिग्री गिरा, पुनर्निर्माण कार्यों पर ब्रेक
    डीएम रंजना ने कहा कि केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) समेत सभी एजेंसियों के साथ वह शीघ्र ही बैठक करेंगी। इस दौरान कार्यों की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।
    कहा कि सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। डीएम ने आसन्न विस चुनाव को लेकर भी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी व निष्पक्षता से कार्य करने को कहा। साथ ही हिदायत दी कि कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरडी जोशी भी मौजूद थे।

    पढ़ें: केदारनाथ में नहीं होगा बिजली का संकट, भूमिगत होंगी विद्युत लाइन