Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरे से बढ़ रही परेशानी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 08:20 PM (IST)

    उत्तराखंड में सर्द हवाओं के साथ ही पहाड़ों में पाला गिर रहा है, वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरा पसर रहा है। ऐसे में सर्दी के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है।

    देहरादून, [जेएनएन]: समूचे उत्तराखंड में सर्द हवा का बसेरा है और इसी के साथ ठंडक में भी खासा इजाफा हो गया है। वहीं, मैदानी इलाकों में पसर रही कोहरे की चादर परेशानी का सबब बन गई है। हरिद्वार और कुमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में दिनभर ही कोहरा पसर रहा है। इससे वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।
    उधर, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने और मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह घना कोहरा रह सकता है। इसे देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हो सकती है हल्की वर्षा और बर्फबारी
    पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह सर्द हवा के झोंके हलकान करने लगे हैं। पर्वतीय इलाकों में चटख धूप के बावजूद सर्द हवा गर्माहट का अहसास नहीं होने दे रही। वहीं, मैदानी क्षेत्र कोहरे के कारण कंपकपा रहे हैं। दोपहर बाद ही सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से शाम को फिर से कोहरा छा रहा है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में सर्द हुआ मौसम, तीन डिग्री तक लुढ़का पारा
    कुमाऊं में तो कोहरे के कारण गत दिवस मानवरहित रेलवे फाटक को पार करते वक्त एक डंपर वहां से गुजर रही रेलगाड़ी से जा भिड़ा। इधर, हरिद्वार में भी वाहनों के संचालन में दिक्कतें आईं।
    मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 24 घंटों में मौसम के मिजाज में तब्दीली के आसार नहीं हैं। मैदानी क्षेत्रों, खासकर हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जनपदों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है। ये स्थिति अगले तीन दिन तक बनी रह सकती है।

    पढ़ें:-घना कोहरे के आसार, अल्मोड़ा में 2.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान