Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घना कोहरे के आसार, अल्मोड़ा में 2.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    अगले दो दिन नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिले के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहने के आसार हैं। बुधवार को अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: प्रदेश के मैदानी जिलों में फिलहाल कोहरे से निजात मिलने की संभावनाएं धुंधली नजर आ रही हैं। तराई-भाबर में सुबह और रात के समय घना कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल के पर्वतीय जिलों में सड़कों पर जमा पाला फिसलन पैदा कर रहा है।

    बुधवार को राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिले के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहने के आसार हैं। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। अनेक स्थानों पर दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है, लेकिन रात के समय उथला कोहरा और कुहासा छाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: बर्फबारी के चलते केदारनाथ में हवाई सेवाएं बंद

    पंतनगर-हल्द्वानी में अधिकतम तापमान में कमी आई है। बुधवार को यहां अधिकतम 22.8 एवं न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नैनीताल में 3.0, चंपावत 7.0, पिथौरागढ़ 7.2 एवं अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    पढ़ें:-मौसम ने बदली करवट, भोजवासा में बर्फबारी; बढ़ी ठंडक