कालसी पुलिस ने दो किलो चरस के साथ दो युवकों को धरा
कालसी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो चरस बरामद की। ये चरस जौनसार से लेकर विकासनगर क्षेत्र में बेचने को जा रहे थे।
विकासनगर, देहरादून [जेएनएन]: कालसी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो चरस बरामद की। ये चरस जौनसार से लेकर विकासनगर क्षेत्र में बेचने को जा रहे थे।
कालसी थाने के एसओ दलबीर सिंह नेगी ने बताया कि यमुना पुल के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए युवक राजेंद्र सिंह व विनोद दोनों जाड़ी चकराता निवासी हैं।
पढ़ें-एसटीएफ ने 15 किलो चरस के साथ दो किशोर पकड़े
उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे जौनसार से चरस लाकर विकासनगर व आसपास के क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया।
पढ़ें:-मुनि की रेती में चरस के साथ युवक को पुलिस ने धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।