Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के नीचे दबी मिली शराब की 28 पेटी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:35 AM (IST)

    देहरादून में पुलिस ने बिंदाल नदी के किनारे जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया शराब का जखीरा बरामद किया। यहां पुलिस को 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।

    जमीन के नीचे दबी मिली शराब की 28 पेटी

    देहरादून, [जेएनएन]: चुनाव में शराब की सप्लाई के लिए नशा तस्कर तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने बिंदाल नदी के किनारे जमीन के नीचे छिपाकर रखा गया शराब का जखीरा बरामद किया। यहां पुलिस को 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस बिंदाल बस्ती के लोगों से शराब को लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अवैध शराब और मादक पदार्थों की आपूर्ति को लेकर कुख्यात बिंदाल बस्ती में शनिवार शाम पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस कर्मियों को बिंदाल नदी के किनारे एक जगह पर ताजी खुदी हुई मिट्टी नजर आई। गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस कर्मियों ने फावड़ा मंगाकर जमीन को खोदना शुरू किया। करीब एक फुट खुदाई के बाद शराब के गत्ते दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में पुलिस ने पकड़ी 143 बोतल शराब, दो गिरफ्तार

    चौकी प्रभारी बिंदाल भुवन चंद्र पुजारा ने बताया कि खुदाई में कुल 28 पेटी शराब मिली है। बिंदाल बस्ती में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है कि यहां शराब कब और किसने छिपाई। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आसपास के इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: दुकान में बेच रहे थे शराब, आबकारी टीम ने तीन को किया गिरफ्तार

    24 बोतल शराब के साथ दो धरे

    सहस्रधारा क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर डालनवाला यशपाल बिष्ट ने बताया कि दोनों की पहचान बृजेंद्र सिंह निवासी विष्णुलोक कॉलोनी व रणवीर सिंह निवासी सुंदरवाला के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में दस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

    10 हजार नकदी संग पांच जुआरी गिरफ्तार

    कैंट थाना क्षेत्र के रांगड़वाला में पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पंडितवाड़ी चौकी प्रभारी शमसेर अली ने बताया कि युवकों की पहचान रोहित शर्मा निवासी पंजाब, रामचरण निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली, हरिराम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, सुमेरचंद उमेदपुर निवासी कैंट व देवीलाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई। उनके पास से 10 हजार एक सौ रुपये बरामद किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: चुनाव के लिए लाई गई 173 पेटी शराब के साथ एक धरा