दुकान में बेच रहे थे शराब, आबकारी टीम ने तीन को किया गिरफ्तार
हरिद्वार के रुड़की अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में आबकारी टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की आबकारी टीम ने गुरुवार की शाम रामपुर चुंगी के पास एक दुकान पर छापा मारकर 276 अंग्रेजी शराब के पव्वे और देशी शराब के पव्वे बरामद किए। आबकारी टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
गुरुवार शाम को आबकारी टीम ने सूचना पर रामपुर चुंगी के पास एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान एक व्यक्ति शराब बेच रहा था। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर पास ही एक मकान से शराब की 276 बोतल बरामद की। टीम ने साथ में दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों अपने नाम जमशेद, सरफराज, महबूब निवासी रामपुर बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।