Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर सड़क पर गाना गा रहे हुड़दंगियों को पुलिस ने दौड़ाया

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 07:10 AM (IST)

    रात को शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर उधम मचता रहा। नये साल के जश्न मनाने के चक्कर में कई युवक सड़कों पर जमा रहे। कुछेक को पुलिस ने दौड़ाया तो किसी को हवालात में भी बंद किया।

    रुड़की, [जेएनएन]: नये साल का जश्न मनाने की आड़ में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पुलिस ने दौड़ाया। रुड़की शहर के कई मोहल्लों में पुलिस की कार्रवाई चली। शताब्दी गेट के पास सड़क पर शराब पी रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़कर हवालात में डाल दिया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी ऐसा ही कुछ होता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 दिसंबर की रात को शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर उधम मचता रहा। नये साल के जश्न मनाने के चक्कर में कई युवक देर रात तक सड़कों पर जमा रहे। शहर और देहात के होटलों में पार्टी का आयोजन होते रहे लेकिन बाहर पुलिस की चौकसी रही।

    पढ़ें: ऋषिकेश में बंद घर में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों के जेवर ले गए

    पुलिस ने सड़क पर उधम मचाने हुड़दंगियों की जमकर खबर ली। पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रपुरी, चावमंडी, रामनगर और मकतुलपुरी कालोनी में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर हुडदंग करने वालों को दौड़ाया।

    वहीं कुछ देर बाद फिर युवक जमा हो गये। पुलिस ने दोबारा जाकर युवक को वहां से हटाया। इसके बाद पुलिस ने गणेशपुर और शहर की अन्य कालोनियों में भी गश्त कर सड़क पर खड़े युवकों को चलता किया। वहीं दूसरी तरफ सिविललाइंस पुलिस ने भी हुड़दंगियों की जमकर क्लास ली। सिविललाइंस पुलिस ने आयकर विभाग आफिस के पास सुनसान रोड पर शराब पीकर तेज आवाज में गाने गा रहे चार युवकों को पकड़ लिया। जबकि अन्य युवक वहां से भाग निकले।

    पढ़ें: मनचले ने मांगा फोन नंबर, छात्रा ने दिया पुलिस का; फिर हुआ ऐसा...

    पुलिस ने इनका काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आये। पुलिस इन सभी को कोतवाली ले आये। सभी युवक शराब के नशे में थे। देर रात तक इन्हें हवालात में बंद रखा गया। बाद में परिजनों को कोतवाली बुलाकर चेतावनी के बाद इन्हें सुपुर्दगी में दे दिया गया। शहर के अलावा भगवानपुर, मंगलौर, कलियर, झबरेड़ा आदि क्षेत्रों में भी पुलिस रात भी दौड़ती रही।

    पढ़ें: नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में आतंकवादी