पुल पर दो कारों में भिड़ंत, तीन लोग घायल
बीती रात देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल के ऊपर दो कारों में भिड़ंत हो गई। इस में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल के ऊपर दो कारों की भिड़ंत हो गई। एक स्विफ्ट कार पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जॉली ग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।
घटना शनिवार देर रात की है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात पंकज तिवारी पुत्र आनंदवर्धन और मंगल पुत्र राम सिंह दोनों निवासी राजीव नगर देहरादून ऋषिकेश से देहरादून जा रहे थे। इसी दौरान नितिन इब्राहिम पुत्र इब्राहिम मसीह निवासी चिल्ड्रन होम भोगपुर रानीपोखरी की ओर कार से आ रहा था।
यह भी पढ़ें: दोस्त की बहन की शादी में आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
रानीपोखरी पुल के ऊपर दोनों की कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटना में तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों कार में सवार तीनो घायलो को जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।