हरिद्वार में दो सड़क हादसे, दंपती समेत तीन की मौत
हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग में दो सड़क हादसों में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। पहला हादसा ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुआ। जबकि दूसरा हादसा कनखल थाना क्षेत्र पर हुआ।
हरिद्वार, [जेएनएन]: दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में दो सड़क हादसों में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। कनखल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक और हादसे में कांवड़ियों की कार ने पीछे से टक्कर मारकर स्कूटी सवार दंपती को बुरी तरह कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौत हुई।
पहली घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सीतापुर बाईपास पर हुई। बताया गया है कि भीमगौड़ा निवासी सोनू (35 वर्ष) पुत्र परसराम व पत्नी अनू (30 वर्ष) स्कूटी से रुड़की जा रहे थे। रुड़की में अनू का मायका है। करीब साढ़े ग्यारह बजे हरिद्वार से रुड़की कांवड़िये लग्जरी कार से तेजी से रुड़की की ओर जा रहे थे।
कार के आगे दंपती चल रहे थे। इस दौरान कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। अनू के सिर के ऊपर से कार के पहिये गुजर गए, जबकि सोनू को बुरी तरह कुचल दिया गया। मौके पर ही अनू की मौत हो गई। यह देखकर चालक ने कार को साइड कर रोका, लेकिन मौके पर भीड़ होता देखकर कार सवार युवक रुड़की ओर भाग निकले।
इस सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमरजीत समेत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव व स्कूटी को हाईवे के किनारे किया। जबकि घायल को हाईवे किनारे स्थित निजी अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया।
कुछ देर बाद परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। कोतवाली निरीक्षक अमरजीत ने बताया कि कार का नंबर पुलिस को मिला है। कार के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है। बताया कि दंपती के तीन बच्चे हैं। बताया कि सोनू का पंतद्वीप पार्किंग में ढाबा था।
दूसरी घटना कनखल थाना क्षेत्र दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी राजू (38 वर्ष) पुत्र नत्थन सिंह व अमर (42 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह पुताई का काम करते हैं। पिछले सोलह दिन से राजू व अमर देहरादून में पुताई का ठेका लेकर काम कर रहे थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर दोनों बाइक से हरिद्वार लौट रहे थे।
करीब पौने बारह बजे ऋषिकुल तिराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुड़की की ओर से लाल रंग की कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। राजू व अमर छिटककर दूर जा गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह देखकर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए।
कार से तीन युवकों को बाहर निकाला गया। वहां मौजूद यातायात व नागरिक पुलिसकर्मियों ने स्कूल की वैन रुकवाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां आकस्मिक कक्ष में मौजूद में डा. मनोज उप्रेती ने अमर को मृत घोषित कर दिया।
जबकि राजू का दायां हाथ व बायां पैर टूटने पर आकस्मिक उपचार दिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी भगतदास ने बताया कि कार में मौजूद युवक बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के छात्र है। एक छात्र हिरासत में है। दो फरार हो गए। कार सवार युवकों को हल्की चोटें लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।