दोस्त की बहन की शादी में आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
दोस्त की बहन की शादी में आए दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली की किसी कंपनी में नौकरी करते थे।
काशीपुर, [जेएनएन]: दोस्त की बहन की शादी से घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली की कंपनी में नौकरी करते थे।
ग्राम मानपुर स्थित नई बस्ती गढ़वाल कालोनी निवासी कैलाश रावत (23 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत और यहीं के मनीष घिल्डियाल (21 वर्ष) पुत्र जानकी प्रसाद दोस्त थे।
यह भी पढ़ें: नमक से भरा ट्रक कार और लोडर के ऊपर पलटा, चार की मौत
दोनों दिल्ली की किसी कंपनी में जॉब करते थे। गांव में ही दोनों के दोस्त की बहन की शादी थी। वे दोस्त की बहन की विदाई में बाइक से पीरूमदारा गए थे।
वहां से घर लौटते समय यह हादसा हो गया। रामनगर रोड स्थित ग्राम धनौरी पर आगे चल रहे ट्रक में अचानक ब्रेक लगने से उनकी बाइक ट्रक के पीछे घुस गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूटी पर मारी टक्कर, महिला की मौत
आनन फानन राहगीरों ने 108 एंबुलेंस सेवा से दोनों को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर कुंडेश्वरी चौकी भेज दिया। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।