Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, तीन घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 08:52 PM (IST)

    ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार गूलर के समीप करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।

    बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, तीन घायल

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार गूलर के समीप करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। 

     जानकारी के मुताबिक सुबह ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार का चालक गूलर के पास नियंत्रण खो बैठा। इससे कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

    सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर कार में सवार घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल सुरजन नेगी (58 वर्ष) पुत्र धन सिंह, भरत सिंह नेगी (20 वर्ष) पुत्र सुरजन सिंह व भगवान सिंह (42 वर्ष) पुत्र वीर सिंह सभी मूल निवासी बडियारगढ़ टिहरी निवासी को ऋषिकेश के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि वर्तमान में सभी लक्ष्मी नगर अंबाला में रह रहे हैं। वे आज अपने मूल गांव को जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। 

    यह भी पढ़ें: खाई में कार गिरने से नैनीताल के होटल व्यवसायी घायल

    यह भी पढ़ें: टाटा सूमो वाहन खाई में गिरा, एक की मौत; दो घायल

    यह भी पढ़ें: रायवाला में बस और सूमो की भिड़ंत, एक की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner