रायवाला में बस और सूमो की भिड़ंत, एक की मौत
देहरादून के रायवाला में हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी के समीप बस और सूमो की भिड़ंत में एक मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
रायवाला, [जेएनएन]: हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी के समीप बस और सूमो की भिड़ंत में एक मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस (यूके08सी ए0310) हरिद्वार से देहरादून आ रही थी, जबकि हिमाचल नंबर की सूमो (एचपी 01ए 4581) देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रही थी। हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी के समीप दोनों में भिड़ंत हो गई। इसमें सूमो चालक की मौत हो गई, जबकि सूमो में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे में कुछ बस यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
मृत चालक की शिनाख्त रनदीप (40 वर्ष) निवासी देवरी घाट चीमा, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है, जबकि चमनलाल (32 वर्ष) पुत्र रोशन निवासी ग्राम कोटा तहसील जुब्बल हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल है। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मैक्स कार में यह दो ही लोग सवार थे। घायल चमनलाल ने बताया कि उनके हिमाचल में सेब के बगीचे हैं और वह लेबर लेने हरिद्वार जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।