Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के रास्ते दिल्ली की ओर भागे थे नाभा जेल से फरार आतंकी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 05:01 AM (IST)

    मंगलौर से बरामद हुई पंजाब पुलिस की तीन वर्दियों से इस बात की पुष्टि हुई है कि नाभा जेल से फरार आतंकियों ने भागने के लिए पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग का इस्तेमाल किया था।

    देहरादून, [जेएनएन]: पंजाब के मोगा जिले की नाभा जेल से फरार आतंकियों ने भागने के लिए पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग का इस्तेमाल किया था। इसके बाद वे हरिद्वार होते हुए उत्तर प्रदेश या दिल्ली की ओर भाग निकले। बुधवार को हरिद्वार के मंगलौर से बरामद हुई पंजाब पुलिस की तीन वर्दियों से इस बात की पुष्टि हो रही है। यही नहीं, फरार आतंकियों और हमलावरों के अभी भी देहरादून, हरिद्वार या आसपास के जिलों में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
    हरिद्वार जिले में पंजाब पुलिस की वर्दियां मिलने से उत्तराखंड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर सकते में आ गई है। दरअसल, नाभा जेल ब्रेक कर खालिस्तानी आतंकी समेत पांच कुख्यात कैदियों को भगाने की साजिश देहरादून में रचे जाने का खुलासा हो चुका है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो बहुत संभव है कि जेल ब्रेक के बाद आतंकी देहरादून आए हों। इस बीच शामली में परमिंदर उर्फ पेंदा गिरफ्तार हो गया, जिसके चलते बाकी आतंकी और हमलावर मंगलौर के रास्ते फरार हो गए।

    इस बावत दून पुलिस परमिंदर उर्फ पेंदा से भी जानकारी जुटा रही है। आशंका यह भी है कि कहीं यह वर्दी परमिंदर ने तो नहीं फेंकी। यदि ऐसा है तो जाहिर है कि परमिंदर के साथ और लोग भी थे, क्योंकि मौके से तीन वर्दियां बरामद हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-शानो-शौकत से रहते थे नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड

    परमिंदर-सुनील के संपर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
    पंजाब पुलिस की वर्दी बरामद होने के बाद हरकत में आई दून पुलिस नए सिरे से नाभा जेल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल सुनील कालरा और परमिंदर के संपर्कों को खंगालने में जुट गई है। हालांकि, सुनील के अमन विहार और डांडालखौंड स्थित परमिंदर के ठिकाने से जो मोबाइल नंबर मिले हैं, वह सभी स्विच ऑफ हैं। उन्हें सर्विलांस पर लेकर खुफिया एजेंसियां उनके हरकत में आने पर नजर गड़ाए हुए हैं।

    रेंट डीलरों की तैयार हो रही कुंडली

    देहरादून में किराये पर मकान दिलाने वाले रेंट डीलरों की कुंडली तैयार करने में भी पुलिस जुट गई है। एसएसपी ने इस बारे में सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन डीलरों की भी सत्यापन रिपोर्ट एसएसपी ने मांगी है। दरअसल, सुनील कालरा और परमिंदर ने रेंट डीलरों के जरिये ही मकान किराये पर लिया था।

    पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

    96 मकान मालिकों का चालान

    जिले में बुधवार को पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने के आरोप में 96 मकान मालिकों का चालान काटा। शहर कोतवाली क्षेत्र में 40, डालनवाला क्षेत्र में दो, पटेलनगर क्षेत्र में आठ, कैंट क्षेत्र में 12, बसंत विहार क्षेत्र में तीन, रायपुर क्षेत्र में 18 मकान मालिकों के चालान काटे गए। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार को कुल 914 लोगों का सत्यापन कराया गया।


    पढ़ें:-देहरादून में रची गई थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश, दो गिरफ्तार