दिल्ली की युवती से टैक्सी चालक ने किया ऐसा काम
मसूरी से देहरादून लौट रही दिल्ली की एक युवती से टैक्सी चालक ने बदनियत से उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने कैसे बचाई अपनी आबरू। आइये जानते हैं पूरा वाकय ...और पढ़ें

देहरादून। मसूरी से देहरादून लौट रही दिल्ली की एक युवती से टैक्सी चालक ने बदनियत से उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने कैसे बचाई अपनी आबरू। आइये जानते हैं पूरा वाकया।
मामला बीती 28 अक्टूबर की देर रात घंटाघर देहरादून का है। दिल्ली निवासी 22 वर्षीय एक युवती अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आई। वहां पार्टी चल ही रही थी कि युवती को घर से फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब हो गई। इस कारण उसे तत्काल मसूरी से निकलना पड़ा। युवती ने मसूरी रोडवेज बस अड्डे से एक टैक्सी किराये पर ली। आरोप है कि इस बीच रास्ते में टैक्सी चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया, लेकिन चालक बदसलूकी पर उतर आया। इस बीच युवती ने घंटाघर पर किसी बहाने टैक्सी रुकवाई और पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर धारा चौकी प्रभारी नरेश सिंह राठौर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और चालक को दबोच लिया। चालक ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी नोथा कैंपटी फॉल टिहरी गढ़वाल बताया। चौकी प्रभारी ने बताया मेडिकल रिपोर्ट में युवती के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें:-छेड़छाड़ का विरोध किया तो पति के दोस्त ने गर्भवती महिला के पेट पर जड़ दी लात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।