Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्टस की ब्रांड एंबेसेडर बनेंगी ताशी और नुंग्शी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 05:25 PM (IST)

    माउंट एवरेट समेत कई चोटियों को फतह करने वाली जुड़वां बहनें ताशी व नुंग्शी को उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा।

    देहरादून। माउंट एवरेट समेत कई चोटियों को फतह करने वाली जुड़वां बहनें ताशी व नुंग्शी को उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्ट्स का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा।
    सचिवालय में इन दोनों बहनों का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने ताशी व नुंग्शी को उत्तराखंड का गौरव बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-माउंट विंसन फतह को आज रवाना होंगी ताशी-नुंग्शी
    गौरतलब है कि ताशी व नुंग्शी माउंट एवरेस्ट व सेवन समिट (सातों महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटियां) का सफलतापूर्वक आरोहण करने वाली पहली जुड़वा बहनें हैं। उनकी इस उपलब्धि को गिनिज बुक आफ वल्र्ड रेकार्ड में शामिल किया गया है।

    पढ़ें- पौड़ी प्लाटून्स और पिथौरागढ़ पैंथर्स ने मुकाबले जीतकर राह बनाई आसान

    comedy show banner
    comedy show banner