Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की ओवैसी की तारीफ, नेहरू पर साधा निशाना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 04:00 AM (IST)

    वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की और तीन तलाक को अनैतिक बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की ओवैसी की तारीफ, नेहरू पर साधा निशाना

    देहरादून, [जेएनएन]: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को अनुच्छेद 370 के लिए जिम्मेदार ठहराया। स्वामी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की और तीन तलाक को अनैतिक बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएनजीसी के प्रेक्षागृह में महर्षि नारद की जयंती पर विश्व संवाद केंद्र की ओर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कश्मीर मुद्दे से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामले में खुलकर राय रखी। 

    उन्होंने दावा किया कि मंदिर का निर्माण अगले साल शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का योगदान संविधान बनाने में भले न हो, लेकिन बिगाड़ने में अवश्य है। कहा कि अनुच्छेद 370 उन्हीं की देन है। भाजपा सरकार इसे पांच मिनट में हटा सकती है, लेकिन राजनीति में वक्त की अहमियत होती है। ऐसे में अच्छे मुहूर्त का इंतजार है। 

    स्वामी ने कहा कि दस लाख पूर्व सैनिकों को हथियार और पैसा देकर कश्मीर में बसाया जाना चाहिए। इससे कभी फिर ऐसे हालात नहीं बनेंगे जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़े। ओवैसी को समझदार और पढ़े-लिखा बताते हुए स्वामी ने कहा कि वह राम मंदिर मुद्दे पर समझौते के पक्ष में हैं। 

    उन्होंने दावा किया कि उनसे बातचीत में ओवैसी ने स्वयं कहा कि वह इस बात को सार्वजनिक नही कर सकते। बोले हिंदू समाज महाभारत के मैदान में खड़े अर्जुन की तरह उलझन में हैं और मुसलमानों का दिमाग एकदम साफ है। कहा कि जहां मुसलमान बहुसंख्यक है वहां किसी और के लिए जगह नहीं है, कश्मीर इसका उदाहरण है। 

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समाज में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है और उसे जिम्मेदारी इसका निर्वहन करना चाहिए। कहा कि मीडिया को देश व राज्य के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में 'भारत जिनके मन बसा' पुस्तक और 'हिमालय हुंकार' पत्रिका का विमोचन भी किया गया। 

    इससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए आठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें पत्रकार निशीथ सकलानी,  चंद्रशेखर बुड़कोटी, राजकिशोर तिवारी, प्रशांत राय, आफताब अजमत, निही शर्मा, कुलदीप नेगी और छायाकार राजेश बड़थ्वाल शामिल हैं।

    इस मौके पर आरएसएस के प्रांत संघ चालक चंद्रमोहन नेगी, महापौर विनोद चमोली, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सचिव राजकुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, रणजीत ज्याला आदि मौजूद थे। संचालन विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार और आरएसएस के महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल ने किया। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: केंद्र से मिला बजट खर्च नहीं, सीएम सख्त

    यह भी पढ़ें: भाजपा के हमलों का करारा जवाब देगी उत्तराखंड कांग्रेस

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः बिखरी कांग्रेस को खल रही एकता की कमी