कालसी पुलिस ने चरस के साथ दबोचा तस्कर
थाना कालसी पुलिस ने ब्लॉक रोड पर चेकिंग के दौरान चकराता क्षेत्र के एक युवक को 420 ग्राम चरस के साथ दबोचा।
विकासनगर, [जेएनएन]: थाना कालसी पुलिस ने ब्लॉक रोड पर चेकिंग के दौरान चकराता क्षेत्र के एक युवक को 420 ग्राम चरस के साथ दबोचा। आरोपी लंबे समय से त्यूणी व चकराता क्षेत्र से चरस लाकर फुटकर में कालसी व विकासनगर में बेचता था।
नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी का अभियान चला रखा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। कालसी ब्लॉक रोड पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास एक युवक को पुलिस ने 420 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पढ़ें-उत्तरकाशी में बागपत के तीन युवक चरस के साथ गिरफ्तार
पूछताछ में इस युवक ने अपना नाम मुन्ना (32 वर्ष) पुत्र खेंतू निवासी ग्राम बनियाना पोस्ट मिंडाल तहसील चकराता के रूप में बताई। आरोपी ने स्वीकारा कि वह लंबे समय से त्यूणी व चकराता क्षेत्र से चरस लाकर कालसी व विकासनगर में फुटकर में बेच रहा था।
पढ़ें: छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।