Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय और सौरभ ने कब्जाया बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 09:03 PM (IST)

    प्रथम एचसी विरमानी मेमोरियल प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में संजय व सौरभ पांडे की जोड़ी ने खिताब कब्जाया।

    संजय और सौरभ ने कब्जाया बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग का खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम एचसी विरमानी मेमोरियल प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में संजय व सौरभ पांडे की जोड़ी ने खिताब कब्जाया। 

    बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों के फाइनल खेले गए। पुरुष युगल वर्ग में संजय व सौरभ पांडे ने परशुराज व विश्वेष की जोड़ी को 21-18 व 21-19 से हराकर खिताब जीता। बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में दिव्यांशी रजवार ने ईशाना गुंज्याल को 21-17 व 21-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रित युगल वर्ग में अभिषेक व नीरू ने आशीष शर्मा व रागेश्री की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 21-17, 15-21 व 21-19 से हराकर खिताब कब्जाया। 

    पुरुष 85 प्लस युगल वर्ग में अमन सक्सेना व डी. जुनेजा ने आशीष शर्मा व राजेश शर्मा की जोड़ी को 21-18 व 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

    95 प्लस युगल वर्ग में संजय गुंज्याल व डी. जुनेजा ने मनीष आनंद व राजीव की जोड़ी को 21-17 व 21-16 से हराकर खिताब जीत हासिल की। 105 प्लस युगल वर्ग में एसएस पुंडीर व अरविंद शर्मा ने मयंक ध्यानी व एसके पटेट की जोड़ी को 21-19 व 21-17 से हराकर खिताब जीता। 

    आर्येश चौहान को बेस्ट प्लेयर व सुहानी राणा को अपकमिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला। उज्ज्वल बहुगुणा ने चीफ रेफरी की भूमिका निभाई। समापन पर मुख्य अतिथि एडीजी अशोक कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एडवोकेट एससी विरमानी, आयोजन अध्यक्ष कमल विरमानी, सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम राणा, दीपक नेगी, सतीश लोधी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: विदेश की धरती पर नाम रोशन कर स्वदेश लौटे सत्येंद्र, जोरदार स्वागत

    यह भी पढ़ें: पौड़ी की बेटी ऋतु नेगी ने बैंकाक में झटका सोना 

    यह भी पढ़ें: फुटबाल टूर्नामेंट: वेल्हम ब्वायज व स्कालर्स होम जीते अपने मुकाबले