Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबाल टूर्नामेंट: वेल्हम ब्वायज व स्कालर्स होम जीते अपने मुकाबले

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 10:57 PM (IST)

    देहरादून में सीबीएसई सहोदय कांप्लेक्स इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में वेल्हम ब्वायज व स्कॉलर्स होम ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की।

    फुटबाल टूर्नामेंट: वेल्हम ब्वायज व स्कालर्स होम जीते अपने मुकाबले

    देहरादून, [जेएनएन]: सीबीएसई सहोदय कांप्लेक्स इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में वेल्हम ब्वायज व स्कॉलर्स होम ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की।

    स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-15 बालक वर्ग में वेल्हम ब्वॉयज ने डीएसबी ऋषिकेश को 2-1 से हराया। वेल्हम के लिए बीटल ने दो गोल किए, जबकि डीएसबी की ओर से आयुष नेगी ने एकमात्र गोल किया। दूसरे मैच में स्कॉलर्स होम ने जिंप पायनियर स्कूल को 3-1 से शिकस्त दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ ने दो और सुनील थापा ने एक गोल स्कॉलर्स होम के लिए किया। जिंप पायनियर की ओर से चंदन ने एक गोल किया। आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ने दून ग्लोबल को 3-0 से हराया। राहुल, नीरज और सतीश ने एक-एक गोल किए। अंडर-18 बालक वर्ग में स्कॉलर्स होम ने दून ग्लोबल स्कूल को 3-0 से हराया। शहनाज ने दो, निखिल ने एक गोल किया। 

    दूसरे मैच में वेल्हम ब्वॉयज ने टाइम्स वर्ल्‍ड स्कूल को 8-0 से करारी शिकस्त दी। बिस्तृत ने चार, विनय ने तीन, विजय ने एक गोल किया। एक अन्य मैच में कसिगा इंटरनेशनल स्कूल के न पहुंचने पर जीआरडी ऐकेडमी को वॉकओवर दिया गया।

     

     यह भी पढ़ें: हरिद्वार के सुमित ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

    यह भी पढ़ें: अरुण व संयम ने जीता पुरुष युगल वर्ग का खिताब

    यह भी पढ़ें: स्नूकर चैंपियनशिप के लिए पुष्पेंद्र सिंह का चयन