Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिस्र में होने वाली स्नूकर चैंपियनशिप के लिए पुष्पेंद्र सिंह का चयन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 08:27 PM (IST)

    वर्ल्‍ड 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पुष्पेंद्र सिंह देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुष्पेंद्र का चयन भारतीय टीम में किया है।

    मिस्र में होने वाली स्नूकर चैंपियनशिप के लिए पुष्पेंद्र सिंह का चयन

    देहरादून, [जेएनएन]: वर्ल्‍ड 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पुष्पेंद्र सिंह देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुष्पेंद्र का चयन भारतीय टीम में किया है। 

    इंटरनेशनल बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन की ओर से दो अगस्त से हरगाड़ा (मिस्र) में चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप के लिए देश के शीर्ष छह खिलाड़ियों को चुना गया है जिनमें पंकज आडवाणी, कमल चावला, लक्ष्मण, संदीप गुलाटी, फैजल खान के साथ पुष्पेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से रुड़की निवासी पुष्पेंद्र दिल्ली रेलवे में कार्यरत हैं। पिछले दिनों मुंबई में आयोजित हुई राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में पुष्पेंद्र तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके आधार पर उनका चयन टीम में हुआ है। पुष्पेंद्र ने बताया कि हाल ही में किर्गिस्तान में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे। वर्तमान में वह देश के शीर्ष आठ स्नूकर एंड बिलियडर्स प्लेयर में शामिल हैं। वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनका कहना है कि वह चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।

     

    यह भी पढ़ें: एकता और मानसी बोलीं, 'जो गलतियां की हैं, अब उनसे सीखेंगे'

     

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय तीरंदाजी में उत्तराखंड के हिम्मत ने जीता कांस्य पदक

    यह भी पढ़ें: ध्रुव नेगी, धनवंत्री व हेमा बिष्ट की बैडमिंटन में खिताबी जीत