Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट, उत्‍तराखंड में करेंगी सीरियल

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 03:57 PM (IST)

    मशहूर फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच चुकी है। वे यहां अपने एक नए सीरियल के लिए पहुंची है।

    देहरादून, [जेएनएन]: बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच चुकी है। वे यहां अपने एक नए सीरियल के लिए पहुंची है। पढ़ें, पूरी खबर।

    मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' की हीरोइन पूजा भट्ट इन दिनों देहरादून में हैं। दून फिल्म फेस्टिवल के तहत तुलाज इंस्टीट्यूट में छात्रों से रुबरु होते अपने फिल्मी एक्सपीरिएंस शेयर किए।

    पढ़ें: फिल्में सिर्फ अच्छी या बुरी होती हैं: नसीरुद्दीन शाह
    उन्होंने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म काबरेट का ट्रेलर भी लांच किया। पूजा भट्ट बॉलीवुड में दर्जनों फिल्म कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में निर्देशन का भी काम किया है।
    उत्तराखंड आने के पीछे उनका खास मकसद यहां अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे देश की 12 खास महिलाओं पर एक सीरियल बना रही हैं। इस वजह से वे उत्तराखंड आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े:-सुविधाएं मिलें तो उत्तराखंड भी बने फिल्म डेस्टिनेशन: हेमंत पांडे
    पूजा भट्ट अपने इस खास सीरियल के लिए उत्तराखंड में भी एक एपिसोड शूट करेंगी। साथ ही उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी लंबी और खुलकर बातचीत की।

    पढ़ें:-जागरण फिल्म फेस्टिवल: सपनों के जाल से बाहर निकालता सिनेमा