Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: 'जड़ों' से दूर 44.57 लाख ने बनाया नया ठौर

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 07:35 AM (IST)

    पलायन के पीछे अपनी-अपनी कहानी लिए 44.57 लाख लोग अपना घर बार छोड़कर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में नया ठिकाना बनाकर निवास कर रहे हैं।

    देहरादून, [नेहा सिंह]: कौन अपने घर-आंगन को अलविदा कहना चाहेगा? शायद कोई भी नहीं, मगर किसी को अपने सपनों में रंग भरने के लिए अपनों से बिछड़ना पड़ रहा है, तो कोई दो जून की रोटी के लिए अपनी जड़ों से दूर होने को मजबूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलायन के पीछे अपनी-अपनी कहानी लिए 44.57 लाख लोग अपना घर बार छोड़कर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में नया ठिकाना बनाकर निवास कर रहे हैं। इसमें दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड में आए लोग शामिल हैं और वे लोग भी इसका हिस्सा हैं, जो राज्य के भीतर ही एक जिले से अन्य जिले या एक शहर से दूसरे शहर में रह रहे हैं।

    विभिन्न कारणों से पलायन की यह तस्वीर जनगणना-2011 के तहत जुटाए आंकड़ों के ताजा विश्लेषण में सामने आई है।

    पढ़ें: उत्तरकाशी के इन 45 गांवों में नहीं छंट रहा अंधेरा

    जनगणना के आंकड़ों के अनुसार करीब 30 फीसद लोगों ने कामकाज, व्यापार और शिक्षा की खातिर अपने मूल स्थान से पलायन किया है। वहीं 26.29 फीसद लोगों ने पूरे परिवार के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों को अपना ठौर बना लिया है।

    मनुष्य का मूल स्वभाव है कि एक समय बाद उसे अपने जीवन में स्थायित्व चाहिए होता है। यही वजह है कि अपना मूल स्थान छोड़कर अन्यत्र बसे 27 लाख से अधिक लोगों ने नये स्थान को ही स्थायी ठिकाना बना लिया। ये 27 लाख से अधिक लोग 10 साल से अधिक समय से नये स्थान पर मौजूद पाए गए। जबकि डेढ़ लाख से अधिक ऐसे लोगों के आंकड़े भी जनगणना में एकत्रित किए गए हैं, जिनके हिस्से जन्म के बाद से ही पलायन आ गया था।

    पढ़ें-पीएमओ की पहल से रोशन होगा देहरादून का दूधली गांव

    महिलाओं की पलायन दर अधिक

    सामान्यत: विवाह के बाद हर महिला का नया आशियाना उसके पति का घर होता है। यही वजह है कि प्रदेश में महिलाओं के पलायन की दर सबसे अधिक 65.37 फीसद है।

    पढ़ें-इस गांव में 25 साल से नहीं जोड़ पाए बिजली के टूटे तार

    मूल स्थान छोड़कर राज्यभर में बसागत

    कुल: 4457986

    पुरुष: 1543627

    महिला: 2914359

    इसलिए तलाशे नए ठौर

    कार्य/रोजगार: 66405

    व्यापार: 591440

    शिक्षा: 72615

    पढ़ें-यहां मोबाइल चार्जिंग के लिए लगानी पड़ रही लंबी दौड़, जानिए

    अन्य पहलू

    विवाह के कारण: 1900756

    पूरे परिवार सहित: 1172370

    जन्म के बाद से: 161278

    अन्य कारण: 397726

    इतने समय से आशियाना

    01 साल से कम: 276139

    01 से 04 साल: 810706

    05 से 09 साल: 715946

    10 साल से अधिक: 1950253

    पढ़ें-आदिम युग में जी रहे इस गांव के ग्रामीण, नहीं देखी कभी गाड़ी