ओएफडी को हरा ओसीएफ शाहजहांपुर बना वॉलीबाल चैंपियन
उत्तर क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में ओसीएफ शाहजहांपुर ने ओएफडी देहरादून को 3-2 से हराकर खिताब कब्जाया। शाहजहांपुर के सुधीर कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
देहरादून, [जेएनएन]: आयुध एवं आयुध उपस्कर निर्माणियों की उत्तर क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में ओसीएफ शाहजहांपुर ने कड़े संघर्ष में ओएफडी देहरादून को 3-2 से हराकर खिताब कब्जाया।
ओएफडी रायपुर के सीनियर क्लब स्थित वॉलीबाल कोर्ट में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को खिताबी भिड़ंत में ओसीएफ ने पहला व दूसरा सेट क्रमश: 25-20 व 25-18 से जीतकर 2-0 की बढ़त ली।
पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू
इसके बाद ओएफडी ने वापसी करते हुए तीसरा सेट 25-20 व चौथा सेट 25-18 से जीतकर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया। पांचवें और अंतिम सेट में ओसीएफ शाहजहांपुर ने कड़े संघर्ष में ओएफडी को 15-13 से हराकर मुकाबला 3-2 से जीत लिया।
पढ़ें:-हल्द्वानी में बिरला स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
समापन पर मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक डीएम पुरी ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। ओसीएफ शाहजहांपुर के सुधीर कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। ओएफडी के महेंद्र चौहान को सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर का पुरस्कार मिला।
पढ़ें:-सेमीफाइनल मैच में जय भैरव क्लब नाला ने लमगौंडी को दी मात
इस दौरान कार्यसमिति के सचिव रविंद्र सेमवाल, खेलकूद सचिव लेखराज गुरुंग, कार्यसमिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद, खेलकूद अधिकारी पुनीत सिन्हा, जेसीएम सुनील यादव, अनुज डोभाल, मदन पंवार, चेतन जखमोला, अशोक कुमार, अनिल कुमार, तरुण उपाध्याय, दिनेश थपलियाल, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।