Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: कटे 1.85 लाख वोटर, कारण जानिए

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 06:01 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वोटर लिस्ट की समीक्षा में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख 85 हजार 998 वोटरों का पत्ता साफ कर दिया।

    देहरादून, [सुमन सेमवाल]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तमाम प्रत्याशियों को जोर का झटका दिया है। वोटर लिस्ट की समीक्षा में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख 85 हजार 998 वोटरों का पत्ता साफ कर दिया गया है। इसमें सबसे अधिक डुप्लीकेट वोट काटे गए हैं, इनके नाम एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र की सूची में दर्ज थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपदवार वोटर लिस्ट के कटे नामों की बात करें तो महज दो विधानसभा क्षेत्र वाले रुद्रप्रयाग जिले में न्यूनतम संख्या भी 3991 है। जबकि न्यूनतम नाम कटने वाले विधानसभा क्षेत्र में भी 903 मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं।

    पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: 400 करोड़ कर्ज से लगेगा सातवें वेतन का चुनावी दांव

    इतने मतदाताओं को ही हार-जीत की गणित के हिसाब से जोड़कर देखा जाए तो इतनी संख्या के मतों ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में नौ विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम प्रभावित किए थे।

    पढ़ें: विस चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार ने लागू किया सातवां वेतनमान

    सबसे अधिक वोटरों के नाम कटने वाले जिलों की बात करें तो हरिद्वार जनपद इसमें अव्वल है। टॉप टेन की सूची में भी यहां के चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

    पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: 15 फरवरी को होगा विधानसभा चुनाव

    इसके बाद देहरादून जनपद में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हुए हैं, मगर टॉप टेन की सूची में यहां का सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र है। उधमसिंहनगर व नैनीताल के दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के नाम टॉप टेन में हैं।

    वोटर कटौती का आंकड़ा

    हरिद्वार: 39674

    देहरादून: 27898

    ऊधमसिंहनगर: 20909

    नैनीताल: 15850

    पौड़ी: 16505

    अल्मोड़ा: 14127

    पिथौरागढ़: 11188

    टिहरी: 9339

    बागेश्वर: 8542

    चमोली: 7496

    चंपावत: 5068

    उत्तरकाशी: 5411

    रुद्रप्रयाग: 3991

    पढ़ें-कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना

    इनमें कटे सबसे अधिक नाम

    हरिद्वार: 6596, बीएचईएल: 5628, किच्छा: 4476, हल्द्वानी: 4364, रुड़की: 4136, पीरान कलियर: 3990, देहरादून कैंट: 3818, जसपुर: 3472, रामनगर: 3429, द्वाराहाट: 3358

    इनमें कटे सबसे कम नाम

    गदरपुर: 903, यमुनोत्री: 1372, देवप्रयाग 1392, लालकुआं: 1408, प्रतापनगर 1422, घनसाली 1466, सितारगंज 1600, पुरोला: 1671, नरेंद्रनगर 1708, बाजपुर 1724

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--