उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: 15 फरवरी को होगा विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने घोषणा की कि उत्तराखंड राज्य की विधानसभा 70 सीटोंं के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा।
देहरादून, [जेएनएन]: केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने विधानसभा चुनाव प्रक्रिया का ऐलान किया। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के एलान के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई। चुनावी प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होंगे। राज्य की विधानसभा 70 सीटोंं के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा।
केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने घोषणा की कि उत्तराखंड में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 28 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया होगी। प्रत्याशी 30 जनवरी तक नाम वापसी कर सकेंगे। 15 फरवरी को मतदान होगा। 11 मार्च को मतगणना होगी।
पढ़ें-कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना
कहा कि चुनाव से पूर्व वोटर स्लिप और रंगीन वोटिंग कार्ड सभी मतदाताओं को दिए जांएगे। नसीम जैदी ने कहा कि सभी मतदाता केंद्रों में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा।
पढ़ें: विस चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार ने लागू किया सातवां वेतनमान
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें है। कहा, इस बार ईवीएम में उम्मीदवारों की फोटो भी होंगी। साथ ही कुछ इलाकों में महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। मतदाता केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम होंगे। उत्तराखंड में एक प्रत्याशी का चुनाव के दौरान खर्च की सीमा 28 लाख रुपए तय की गई है।
पढ़ें: इको सेंसिटिव जोन पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी उत्तराखंड सरकार
उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर रहेगी नजर
नसीम जैदी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों के अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैं। लिहाजा उनके अकाउंट पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। कोई भी पेड न्यूज पर बख्शा नहीं जाएगा।
पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी की रैली का कांग्रेस 'पीके' से देगी जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।