माइटी और आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी का जीत से आगाज
सोनाक्षी स्पोर्टस की ओर से आयोजित हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माइटी क्रिकेट ऐकेडमी व आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी ने जीत से आगाज किया।
देहरादून, [जेएनएन]: सोनाक्षी स्पोर्टस की ओर से आयोजित हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में माइटी क्रिकेट ऐकेडमी व आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी ने जीत से आगाज किया।
रेंजर्स ग्राउंड में शुरू हुए टूर्नामेंट में माइटी क्रिकेट ऐकेडमी व सेंट थॉमस ऐकेडमी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। माइटी क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वंशज के अर्द्धशतक (54), निखिल (41) व समृद्ध रावत (29) की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट खोकर 171 रन बनाए।
सेंट थॉमस ऐकेडमी के लिए शौर्य ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट थॉमस ऐकेडमी की टीम 14.1 ओवर 38 रन पर ढेर हो गई। अर्पित (13) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सका। माइटी क्रिकेट ऐकेडमी के तनुज शर्मा ने चार व समृद्ध ने तीन विकेट झटके।
दूसरा मैच आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी व स्पोर्टस ट्रेनीज के बीच खेला गया। आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए फरहान (62) व तुषार अग्रवाल (86) के अद्र्धशतक, देवांश (11) और सचिन नंदन (22) की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए। स्पोर्टस ट्रेनीज के आकाश ने दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्टस ट्रेनीज की टीम 14.3 ओवर में 57 पर सिमट गई। आकाश (10) व अजीत (12) ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे। आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी के लिए सचिन नंदन ने तीन, सिद्धार्थ सिंह व आर्यन दत्त ने दो-दो विकेट चटकाए।
इससे पहले मुख्य अतिथि दून डिफेंस ऐकेडमी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान रवि नेगी, रवि बिष्ट, अमित पांडे, पंकज रावत, सुनील चौहान, अमरजीत सिंह, सौरभ गर्ग, वैभव भारद्वाज, शक्ति सिंह, राहुल थापा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।