Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप में फिरकी व स्विंग का जादू बिखेरेंगी एकता और मानसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 08:25 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट और मानसी जोशी महिला विश्वकप में फिरकी व स्विंग का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। दोनों का सपना है कि इस बार महिला विश्वकप भारत जीते।

    विश्व कप में फिरकी व स्विंग का जादू बिखेरेंगी एकता और मानसी

    देहरादून, [जेएनएन]: अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट और मानसी जोशी महिला विश्वकप में फिरकी व स्विंग का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। दोनों का सपना है कि इस बार महिला विश्वकप भारत जीते।  

    इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक आइसीसी महिला विश्वकप होना है। इसके लिए चुनी गई भारतीय महिला टीम में उत्तराखंड की एकता बिष्ट और मानसी जोशी जगह बनाने में सफल रही है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई चार देशों की सीरीज में विजेता रही भारतीय टीम में शामिल इन उत्तराखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब एकता व मानसी पांच जून से मुंबई में शुरू हो रहे ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगी। वहां से 11 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। 19 जून को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ वार्मअप मैच खेलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप जीतने से बदलेगा नजरिया

    मूलरूप से खंजाची मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह 2013 महिला विश्वकप, 2016 में हुए टी-20 विश्वकप और एशिया कप टी-20 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज एकता ने अपनी घुमावदार गेंदों से टीम को जीत दिलाई। 

    बातचीत में एकता ने कहा कि इस समय भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दक्षिण अफ्रीका दौरे का फायदा इंग्लैंड में मिलेगा। भारतीय रेलवे में कार्यरत एकता उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह कहती हैं कि भारतीय टीम ने पिछली कुछ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया। 

    हालांकि महिला क्रिकेट को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती। विश्वकप में अगर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती है तो यह महिला क्रिकेट की तस्वीर बदलने में सहायक होगा। 

    विश्वकप खेलने का ख्वाब पूरा

    मूलरूप से टिहरी निवासी मानसी जोशी ने अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अक्टूबर 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वालीं मानसी का सपना विश्वकप खेलने का रहा जो पूरा होने जा रहा है। 

    मानसी कहती हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे ने उनके लिए विश्वकप के द्वार खोले हैं। फरवरी में श्रीलंका में हुए विश्वकप क्वालीफायर में मानसी की स्विंग गेंद की आइसीसी ने भी तारीफ की थी। मानसी कहती हैं कि इंग्लैंड की उछाल भरी और तेज पिचों में उन्हें स्विंग कराने में सहायता मिलेगी। भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत है। जितने भी मैच खेलने को मिले उसमें अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करुंगी।

    यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम में बनानी है जगह तो रणजी में करना होगा बेहतर

    यह भी पढ़ें: यूपीसीए ने आरबीआइ मुंबई को हराकर कब्जाया उत्तराखंड गोल्ड कप

    यह भी पढ़ें: गोल्ड कप: अलमास ने दिलाया यूपीसीए को फाइनल का टिकट