Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड कप: अलमास ने दिलाया यूपीसीए को फाइनल का टिकट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 10:03 AM (IST)

    35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीए कानपुर ने एयर इंडिया दिल्ली की चुनौती को तोड़कर फाइनल में प्रवेश किया।

    गोल्ड कप: अलमास ने दिलाया यूपीसीए को फाइनल का टिकट

    देहरादून, [जेएनएन]: 35वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीए कानपुर ने अलमास शौकत के शानदार शतक की बदौलत एयर इंडिया दिल्ली की चुनौती को 80 रन से तोड़कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में यूपीसीए का मुकाबला आरबीआइ मुंबई से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर्स ग्राउंड में शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में एयर इंडिया के कप्तान प्रशांत गुप्ता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपीसीए के प्रशांत गुप्ता व अलमास शौकत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी निभाई। इस स्कोर पर प्रशांत  अद्र्धशतक (54) पूरा कर पवेलियन लौट गए। अलमास (115) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए। मध्यक्रम में माधव कौशिक (71) व शिवा सिंह (24) ने तेजी से रन बटोरे।

    हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। यूपीसीए ने निर्धारित 45 ओवर में नौ विकेट खोकर 311 रन बनाए। एयर इंडिया के कुंज शर्मा व जोंटी सिद्धू ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एयर इंडिया की टीम का कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सका। मानवेंद्र (33), आदित्य (22), हितेन दलाल (48), हिमांशु (36) व ललित यादव (40) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। एयर इंडिया की पूरी टीम 38.4 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई। यूपीसीए के लिए सौरभ कुमार ने तीन व धु्रव प्रताप ने दो विकेट झटके। अलमास शौकत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    स्कोर बोर्ड

    • यूपीसीए कानपुर: 45 ओवर में नौ विकेट खोकर 311 रन। प्रशांत गुप्ता का. हितेन बो कुंज 54, अल्मास रनआउट (आदित्य) 115, अक्षदीप नाथ का. कैफ बो जोंटी 00, प्रियम गर्ग का. कुंज बो जोंटी 05, माधव कौशिक रनआउट (मानवेंद्र) 71, संदीप तोमर का. कैफ बो सुखजिंदर 06, सौरभ का. सुखजिंदर बो कुंज 12, शिवा सिंह बो सुबोध 24, इशरार रनआउट (रोहित) 08, शानु सैनी नाबाद 02, धु्रव प्रताप नाबाद 01
    • विकेट पतन: 148-1, 154-2, 168-3, 219-4, 232-5, 253-6, 296-7, 307-8, 310-9। 
    • अतिरिक्त: 13 रन।
    • गेंदबाजी: गौरव 9-0-49-0, सुबोध 9-1-53-1, ललित 4-0-34-0, मानवेंद्र 1-0-19-0, सुखजिंदर 9-0-56-1, कुंज 7-0-58-2, जोंटी 6-0-40-2।
    • एयर इंडिया दिल्ली: 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन। मानवेंद्र का. शानु बो सौरभ 33, आदित्य का. धु्रव बो शिवा 22, हितेन बो इशरार 48, ललित का. शिवा बो अक्षदीप 40, जोंटी का. धु्रव बो सौरभ 15, कैफ का. शानु बो सौरभ 18, कुंज का. इशरार बो धु्रव 09, गौरव रनआउट (सौरभ) 00, सुबोध नाबाद 00, सुखजिंदर बो धु्रव 00। 
    • विकेट पतन: 41-1, 88-2, 132-3, 164-4, 195-5, 215-6, 231-7, 231-8, 231-8, 231-10। अतिरिक्त: 09 रन। 
    • गेंदबाजी: धु्रव 7.4-0-41-2, सौरभ 7-2-38-3, शिवा 7-0-40-1, इशरार 8-1-41-1, शानु 5-0-37-1, अक्षदीप 4-0-31-1। 

      यह भी पढ़ें: गोल्ड कपः ध्रुव के दम पर आरबीआइ की खिताबी दस्तक

    यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने इन्हें बताया चैंपियंस ट्राफी का प्रबल दावेदार