Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी का कारोबार कर अमित ने गरीबी से लगार्इ अमीरी की लंबी छलांग

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 08:52 PM (IST)

    किडनी के अवैध धंधे का मास्ट्रमाइंड डॉक्टर अमीर बेहद ही गरीब घर से ताल्लुक रखता था। लेकिन इस धंधे में आने के बाद उसने अमीरी की एक लंबी छलांग लगार्इ।

    किडनी का कारोबार कर अमित ने गरीबी से लगार्इ अमीरी की लंबी छलांग

    देहरादून, [जेएनएन]: किडनी ट्रांसप्लांट के अवैध धंधे में उतरने के बाद बेहद गरीब परिवार ताल्लुक रखने वाले अमित ने कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति खड़ी कर ली। पुलिस तफ्तीश में उसके 19 राज्यों में चल-अचल संपत्तियों के बारे में पुलिस को पता चला है। इसमें से कुछ के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनीखोर अमित की संपत्तियों का ब्योरा पता चलने के बाद पुलिस अफसरों की आंखें एकबारगी फटी की फटी रह गईं। उत्तराखंड में भी अपनी जड़ें जमानी शुरू की थी। यहां उसने अपने गोरखधंधे के लिए फिलहाल गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल को लीज पर लिया था, भविष्य में अपना अस्पताल खोलने की योजना बनाई थी। इसके लिए वह 50 बीघा जमीन भी खरीद चुका था। 

    इन राज्यों में है संपत्ति 

    उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असोम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल। 

    विदेशों में भी संपत्ति 

    अमित की देश में ही नहीं, विदेशों में भी करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। कनाडा में उसने वर्ष 2005 में करोड़ों रुपये का बंगला खरीदा, जहां उसने पत्नी पूनम को बच्चों के साथ शिफ्ट कर दिया था। 

    मुंबई में पांच सितारा होटल 

    अमित का मुंबई के खार वेस्ट इलाके में पांच सितारा होटल है, जिसका पूरा कामकाज उसका बेटा अक्षय संभालता है। पंचकूला में अमित के नाम तीन और डीएलएफ में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई हैं। -19 राज्यों में अमित की चल-अचल संपत्तियों का अब तक चला है। दिल्ली के मालवीयनगर में भी अमित का करोड़ों का आलीशान बंगला है। पुलिस के मुताबिक यह बातें उसके बयानों में सामने आई हैं। इनमें से कुछ संपत्तियों के दस्तावेज अभी नहीं मिले हैं। 

    रिमांड पर लेने की तैयारी 

    अमित की गिरफ्तारी के साथ ही उससे जुड़े कई राज खुल गए, अभी काफी कुछ सामने आने बाकी हैं। पूछताछ में उसने अपनी संपत्तियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, उसकी भी तस्दीक कराई जानी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि इसके लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। 

    बैंक खातों में एक करोड़ जमा 

    मास्टरमाइंड के अभी तक सामने आएं छह बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा रकम जमा होने का पता चला है। पुलिस बैंक खातों को फ्रीज करा चुकी है, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। इनमें जमा रकम का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 

    वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि अमित की अकूत संपत्तियों के बारे में पता चला है, लेकिन उनमें से कई के दस्तावेज अभी नहीं मिले हैं। इसके ईडी और सीबीआइ से भी संपर्क किया जा रहा है। वहां पूर्व में हुई जांच के दौरान जो रिपोर्ट तैयार हुई थी, उसकी डीटेल मंगाई जा रही है।  

    यह भी पढ़ें: किडनी गिरोह का सरगना डॉ. अमित गिरफ्तार, जीवन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

    यह भी पढ़ें: पर्यटन की आड़ में विदेशी पहुंचते थे उत्तराखंड, कराते थे किडनी ट्रांसप्लांट

    यह भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट मामला: धर्मार्थ अस्पताल में हो रहा था अधर्म

    comedy show banner
    comedy show banner