Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भारतीय सेना में भर्ती अगले महीने से शुरू

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 06:30 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करने के सपने देखने वाले युवाओं के लिए भर्ती अगले माह से शुरू होगी।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों के युवाओं के लिए सेना की भर्ती रैली अगले माह से शुरू होगी। भर्ती रैली सेना भर्ती कार्यालय पौड़ी गढ़वाल जनपद के लैंसडौन की ओर से कोटद्वार के आर्मी कैंट स्थित वीसी गबर सिंह मैदान में आयोजित की जाएगी।
    सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के निदेशक कर्नल एएस मंगत ने बताया कि भर्ती रैली 16 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होगी। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले सात जनपदों उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व हरिद्वार के युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। सेना भर्ती रैली जनरल ड्यूटी, ट्रेड व सैनिक क्लर्क के लिए होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारतीय सेना उत्तराखंड में कर रही युद्धाभ्यास, जवानों को हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने का दिया गया प्रशिक्षण
    25 नवंबर को उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के गोरखा मूल के युवाओं के लिए भी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। पिछली भर्ती रैली की तरह इस बार भी अभ्यर्थियों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

    पढ़ें:-आतंकी ठिकानों पर हेलीकॉप्टर ने उतारे कमांडो
    ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर अंत तक किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। बिना प्रवेश पत्र कोई भी अभ्यर्थी रैली में शामिल नहीं हो पाएगा। दस्तावेजों की जांच के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 26 से 29 नवंबर तक कोटद्वार में ही होगी।
    जबकि, लिखित परीक्षा लैंसडौन में होगी। बता दें कि पिछली भर्ती रैली में 800 से अधिक युवाओं का चयन हुआ था।

    PICS: भारतीय-अमेरिकी जांबाजों ने युद्ध क्षमता का दिया परिचय

    कब कहां की रैली

    तिथि जनपद
    16 नवंबर उत्तरकाशी
    17 नवंबर टिहरी
    18 नवंबर पौड़ी
    20 नवंबर रुद्रप्रयाग
    21 नवंबर चमोली
    22 नवंबर देहरादून
    24 नवंबर हरिद्वार
    25 नवंबर गोरखा मूल

    पढ़ें:-भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा

    comedy show banner
    comedy show banner