आतंकी ठिकानों पर हेलीकॉप्टर ने उतारे कमांडो
संयुक्त युद्ध अभ्यास के तहत सोमवार को भारत-अमेरिकी सैनिकों ने आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले की साझा रणनीति तैयार की। जंगी हेलीकॉप्टर से आतंकी ठिकानों पर कमांडो उतारे गए।
रानीखेत, [जेएनएन]: संयुक्त युद्ध अभ्यास के तहत सोमवार को भारत-अमेरिकी सैनिकों ने आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले की साझा रणनीति तैयार की। जंगी हेलीकॉप्टर से आतंकी ठिकानों पर कमांडो उतारे गए। उसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने कुछ ही देर में उनके ठिकानों को तबाह कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशन में चौबटिया के निचले भूभाग जैनोली क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों ने हवाई मार्ग से दुश्मन के ठिकानों पर पहुंचने और हमला करने का अभ्यास किया। इसमें भी भारतीय कमांडो ने अपने युद्ध कौशल का जानदार प्रदर्शन किया।
पढ़ें: अमेरिकन ब्रिगेड कमांडर बोले, भारतीय सेना जैसा कोई नहीं
जंगी हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतर कर दुश्मन के खिलाफ मोर्चाबंदी हो या ठिकानों की घेराबंदी कर उसे ध्वस्त करना। सैनिकों ने अपनी युद्धक क्षमता को दर्शाते हुए जमीनी जंग की रणनीति को अमेरिकी सैनिकों के साथ साझा किया। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अफसरों ने युद्ध अभ्यास का बारीकी से जायजा लिया।
पढ़ें: सैन्य युद्धाभ्यास: गुरिल्ला वार और ड्रोन के गुर जानेंगे जांबाज
युद्ध नीति से जुड़े विचारों का आदान प्रदान भी किया गया। इस संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण को रक्षा सहयोग व सामरिक रिश्तों की मजबूती के लिहाज से दोनों राष्ट्रों के लिए खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PICS: भारत-यूएस सैनिकों ने पर्वतीय इलाकों में किया युद्ध अभ्यास
गर्मजोशी से मिले सैन्य अफसर
भारत व अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का जायजा लेने पहुंचे कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड जनरल लॉरेंस थॉमस का भारतीय सेना की गरुड़ डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल (सेना मेडल) आरके रैना व ब्रिगेडियर अनिल कुमार कासिद ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।