Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता हेमंत पांडेय बोले, उत्‍तराखंड की बेहतर छवि पेश करेंगे

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 03:00 AM (IST)

    उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं बॉलीवुड एक्‍टर हेमंत पांडेय ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश की छवि बनाए रखेंगे।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडेय ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर परिषद में नामित करने पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि परिषद के गठन से प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में गति आएगी। उत्तराखंड की छवि को देश विदेश में बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने की दिशा में भी परिषद ठोस प्रयास करेगी।
    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिषद से उसके उद्देश्यों व फिल्म नीति के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन की अपेक्षा की।
    देहरादून स्थित बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान परिषद के उपाध्यक्ष ने परिषद की बैठक बुलाने का भी आग्रह किया। उन्होंने सचिवालय में सचिव सूचना व परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद शर्मा से भी मुलाकात कर फिल्म नीति-2015 के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कलाकारों को राज्य मिलने का सपना अब हुआ साकार: अभिनेता हेमंत पांडेय
    उन्होंने कहा कि प्रदेश की फिल्म नीति काफी आकर्षक है। परिषद के अन्य सदस्यों से चर्चा कर इसे और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। अन्य प्रदेशों की फिल्म नीति का अध्ययन भी किया जाए, ताकि उसके अनुसार प्रदेश की फिल्म नीति में जरूरी संशोधन किया जा सके।
    उन्होंने परिषद के कार्यों को अधिक गति देने व प्रदेश के रमणीक स्थलों व शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों की एक डायरेक्टरी भी तैयार करने के निर्देश दिए। प्रदेश के बाहर से यहां शूटिंग करने आने वाले फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं देने को भी कहा।

    पढ़ें:-मीत ब्रदर्स में तलवारबाजी करती नजर आएंगी उर्वशी रौंतेला
    मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि परिषद सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान कर रहा है। सितंबर 2015 से अब तक लगभग 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी गई है, जिनसे शूटिंग के रूप में लगभग सात लाख रुपये की धनराशि मिली है।
    उन्होंने 14 सितंबर को परिषद की बैठक आयोजित करने की जानकारी देते हुए प्राप्त सुझावों पर भी जल्द कार्यवाही करने की बात कही।

    पढ़ें: दून पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट, उत्तराखंड में करेंगी सीरियल