कलाकारों को राज्य मिलने का सपना अब हुआ साकार: अभिनेता हेमंत पांडेय
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद हल्द्वानी पहुंचे प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय ने कहा कि कलाकारों को राज्य मिलने का सपना अब साकार हुआ है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां एक रेस्तरां में कला प्रेमियों व पुराने मित्रों ने उनका स्वागत किया और उनसे उत्तराखंड में बेहतर फिल्म निर्माण की उम्मीद जताई।
इस दौरान हेमंत ने पत्रकारों से कहा कि उनका मकसद राज्य की प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करना है। विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों को उचित महत्व देकर फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है।
पढ़ें:-मीत ब्रदर्स में तलवारबाजी करती नजर आएंगी उर्वशी रौंतेला
परिषद के दूसरे उपाध्यक्ष प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के इस्तीफा देने के सवाल पर सिर्फ इतना कहा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस मामले में देहरादून जाकर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य बने 16 साल पूरे होने जा रहे हैं। इतने साल बाद कलाकारों का सपना पूरा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।