Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकारों को राज्य मिलने का सपना अब हुआ साकार: अभिनेता हेमंत पांडेय

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 03:58 PM (IST)

    उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद हल्द्वानी पहुंचे प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय ने कहा कि कलाकारों को राज्य मिलने का सपना अब साकार हुआ है।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां एक रेस्तरां में कला प्रेमियों व पुराने मित्रों ने उनका स्वागत किया और उनसे उत्तराखंड में बेहतर फिल्म निर्माण की उम्मीद जताई।

    इस दौरान हेमंत ने पत्रकारों से कहा कि उनका मकसद राज्य की प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करना है। विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों को उचित महत्व देकर फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है।
    पढ़ें:-मीत ब्रदर्स में तलवारबाजी करती नजर आएंगी उर्वशी रौंतेला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद के दूसरे उपाध्यक्ष प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के इस्तीफा देने के सवाल पर सिर्फ इतना कहा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस मामले में देहरादून जाकर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य बने 16 साल पूरे होने जा रहे हैं। इतने साल बाद कलाकारों का सपना पूरा हुआ।

    पढ़ें:-फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जागेश्वर धाम में किया रुद्राभिषेक

    पढ़ें:-उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष पद लेने में तिग्मांशु धूलिया ने जताई असमर्थता