फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जागेश्वर धाम में किया रुद्राभिषेक
उर्वशी रौतेला ने अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का इतिहास भी जाना।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने आज परिवार समेत जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का इतिहास भी जाना।
वह देर शाम परिवार और रिश्तेदारों के साथ जागेश्वर धाम पहुंची थी। उन्होंने रविवार सुबह विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर जागनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया। इस मौके पर उसके पिता मानवर सिंह रौतेला, मां मीरा सिंह रौतेला, भाई यश रौतेला सहित उनके पारिवारिक रिश्तेदार रावत और बिष्ट परिवार के लोगों ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया।
पढ़ें: छुट्टियां मनाने दून पहुंची बॉलीवुड की बोल्ड हीरोइन उर्वशी रौतेंला
पूजा अर्चना जागनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट और कैलाश भट्ट ने संपन्न कराई। पारिवारिक और नितांत निजी कार्यक्रम होने की वजह से उर्वशी ने पत्रकारों से बात करने से साफ इन्कार कर दिया। उन्होंने अनौपचारिक रूप से पुजारियों से बात की और उनके साथ ही फोटो साझा की।
PICS: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने जागेश्वर धाम में किया रुद्राभिषेक
जागनाथ की कृपा से पहुंची मुकाम पर
उर्वशी रौतेला के माता पिता और रिश्तेदारों ने जागेश्वरधाम के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने विस्तार से यहां के इतिहास के बारे में बताया।
उर्वशी ने बताया कि वह नैनीताल में छात्र जीवन के दौरान कई बार यहां आ चुकी हैं और जागनाथ के पुजारी हेमंत जी ने उन्हें अभिनेत्री बनने का आशीर्वाद कई साल पूर्व ही दे दिया था।
पढ़ें: यहां भूतनी न केवल खूबसूरत है, बल्कि बोल्ड भी है: उर्वशी रौतेला
उन्होंने जागनाथ के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंची है।
पढ़ें:- मीत ब्रदर्स में तलवारबाजी करती नजर आएंगी उर्वशी रौंतेला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।