Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में झमाझम बारिश, 24 घंटे में अंधड़ की चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 05:13 PM (IST)

    उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल में सुबह झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई। शाम को मौसम बदला और देहरादून, मसूरी, पौड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर झमाझम बारिश हुई।

    उत्तराखंड में झमाझम बारिश, 24 घंटे में अंधड़ की चेतावनी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में हर दिन मौसम करवट ले रहा है। कुमाऊं मंडल में सुबह झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई। शाम को मौसम बदला और देहरादून, मसूरी, पौड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले  24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और अंधड़ की चेतावनी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी, नैनीताल, सितारगंज, रुद्रपुर सहित अन्य इलाकों में सुबह जमकर बारिश हुई। सितारगंज में तो कई स्थानों पर जल भराव की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ा। 

    वहीं, गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी आदि जनपदों में सुबह कहीं आसमान साफ रहा तो कहीं हल्के बादल थे। दोपहर बाद से मौसम बदला और गढ़वाल के अधिकांश जिलों में बारिश हुई।  

    राजधानी देहरादून समेत राज्य के मैदानी क्षेत्रों में उछलता पारा मौसम के रंग बदलने के साथ ही कुछ नीचे आया। देहरादून के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रहा। 

    मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ ही गरज-चमक के बीच अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि व अंधड़ के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

    उत्तराखंड में कहीं बारिश तो कहीं धूप, देखें तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 36 घंटे ओलावृष्टि व थंडर शावर की चेतावनी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 जून को पहुंचेगा मानसून, बारिश रहेगी जारी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से मैदानों में राहत और पहाड़ों में आफत