Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीस हजार रुपये घूस लेती वन बीट अधिकारी गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 05:04 AM (IST)

    विजिलेंस टीम ने चकराता वन प्रभाग की फारेस्ट गार्ड व वन बीट अधिकारी किरन डिमरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    बीस हजार रुपये घूस लेती वन बीट अधिकारी गिरफ्तार

    देहरादून, [जेएनएन]: विजिलेंस टीम ने चकराता वन प्रभाग की फारेस्ट गार्ड व वन बीट अधिकारी किरन डिमरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला वन रक्षक ने वनीकरण कार्य के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार वन पंचायत उभरेऊ के कुछ सदस्यों व सरपंच ने बीते 31 मार्च को एसपी विजिलेंस से को शिकायत की थी कि कालसी ब्लाक में वर्ष 2016-17 में चकराता वन प्रभाग (रिवर रेंज) में 1.88 लाख रुपये से वनीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था। यह कार्य वन पंचायत तृतीय उभरेऊ कालसी द्वारा कराया गया। जिसका भुगतान पीएनबी शाखा कोटी कालोनी के वन पंचायत के खाते में होना था। 

    सचिव वन पंचायत व फारेस्ट गार्ड किरन डिमरी ने भुगतान के लिए चेक काटे। आरोप है कि फारेस्ट गार्ड ने सरपंच से कहा कि अपने नाम के चेक से 50 हजार रुपये निकाल कर उसे दे दें। बातचीत के बाद सौदा 20 हजार में तय हो गया। इस शिकायत पर बुधवार को इंस्पेक्टर विजिलेंस विभा वर्मा, भाष्कर लाल शाह, एसए नेगी की टीम ने पीएनबी कोटी कालोनी में रंगे हाथ पकड़ लिया। चकराता वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दीप चंद आर्य ने कहा कि मामले में फारेस्ट गार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: घूसखोरी में आयकर अफसर को दस साल का कारावास

    यह भी पढ़ें: जाली नोटों के कारोबार में दोषी को आजीवन कारावास

    यह भी पढ़ें: एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर फौजी से 35 लाख की ठगी

    comedy show banner
    comedy show banner