इस दीपावली में पहली बार जगमग होंगे टिहरी के ये दो गांव
टिहरी जिले में भिलंगना प्रखंड के मारवाड़ी व मेड गांव के लिए तो सही मायने में दीपावली अब आई है। आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में बिजली पहुंची।
देहरादून, [अंकुर त्यागी]: चौहद साल का वनवास काटने के बाद जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या लौटे तो नगर दीयों की जगमगाहट से रोशन हो उठा। और...यहीं से शुरू हुई भारत भूमि में दीपोत्सव मनाने की परंपरा। पर, टिहरी जिले में भिलंगना प्रखंड के मारवाड़ी व मेड गांव के लिए तो सही मायने में दीपावली अब आई है।
मारवाड़ी और मेड उस टिहरी जिले के गांव हैं, जिसने देश के कई प्रमुख शहरों को जगमग करने के लिए अपनी ऐतिहासिक पहचान तक को भागीरथी की विशालकाय झील में डुबो दिया। बावजूद इसके इन गांवों के लिए बिजली एक सपने जैसी रही।
पढ़ें-इस दीपावली में मिट्टी के दीयों में 'रोशनी' लौटने की उम्मीद जगमगाई
खैर! अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और यह दीपावली इन गांवों के लिए उम्मीद का दीया लेकर आई है। तीन माह पहले दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दोनों गांवों के विद्युतीकरण के लिए कसरत शुरू हुई, जो अब फलीभूत हो चुकी है।
पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द लगेगा विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध
ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक एसएस यादव बताते हैं कि मारवाड़ी में सौ और मेड में करीब 250 परिवार हैं। दोनों जगह घरों में विद्युत कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। बीपीएल परिवारों से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। उधर, मारवाड़ी की ग्राम प्रधान लीला देवी ने बताया कि पहली बार गांव में बिजली पहुंचने से दीपावली का उल्लास दोगुना हो गया है।
पढ़ें: दीपावली आते ही दून में शुरू हो गया मिलावट का जहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।