उत्तराखंड: भूकंप के बाद में 10 और झटके हुए महसूस
रुद्रप्रयाग में रात दस बजकर 33 मिनट पर आए भूकंप के बाद उत्तराखंड में दस और बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से पांच जिलों में नुकसान भी हुआ है।
देहरादून, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग में रात 10 बजकर 33 मिनट पर आए भूकंप के बाद 10 झटके और महसूस किए गए। आफ्टर शॉक के रूप में आए इन झटकों की अधिकतम तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रेकॉर्ड की गई।
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक पहला आफ्टर शॉक मुख्य भूकंप के 24 मिनट बाद ही आ गया था। इसके ठीक दो मिनट बाद दूसरा झटका लगा। फिर 11 बजकर नौ मिनट से 11.42 के मध्य चार झटके रेकॉर्ड किए गए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 माह में 31 बार डोली धरती, दहशत में लोग
इसके बाद चार बजे तक तीन आफ्टर शॉक और आए। इनमें जो सबसे बड़ा आफ्टर शॉक था, वह रात्रि 1.30 पर रेकॉर्ड किया गया। इसकी तीव्रता 3.6 थी और इससे 10 से 15 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस किया गया। आखिरी आफ्टर शॉक को सुबह चार बजकर सात मिनट पर रेकॉर्ड किया गया। ये सभी झटके मुख्य भूकंप केंद्र के इर्द-गिर्द ही आए।
इसलिए आते हैं आफ्टर शॉक
बड़े भूकंप के बाद कई आफ्टर शॉक (छोटे-छोटे भूकंप) आते हैं। यह झटके भूकंप के दौरान प्लेट टूटने से बनी खाई को भरने के लिए आते हैं। जब तक यह खाई भर नहीं जाती, तब तक आफ्टर शॉक आते रहते हैं। इसे आम भाषा में इस तरह समझा जा सकता है कि जब कोई भवन भरभराकर गिरता है तो भवन का तमाम ढांचा तब तक गिरता रहता है, जब तक वह पूरी तरह गिर नहीं जाता।
यह भी पढ़ें: यहां मौत की इमारत में रह रही हैं हजारों जिंदगियां
छोटे आफ्टर शॉक (रिक्टर स्केल 02 से 03)
पहला रात्रि 10.37 पर, दूसरा 10.59, तीसरा 11.09, चौथा 11.17, पांचवां 11.29, छठा 11.42, सातवां 1.12, आठवां तड़के 3.51, नवां 4.07 पर।
बड़ा आफ्टर शॉक: रात्रि 1.30 पर और तीव्रता 3.6
भूकंप से पांच जिलों में नुकसान की सूचना
रुद्रप्रयाग में आए भूकंप से प्रदेश के पांच जिलों से नुकसान की सूचना है। भूकंप से विभिन्न स्थानों पर दर्जनों भवन क्षतिग्रस्त होने, सैकड़ों भवनों में दरारें पडऩे के अलावा आठ लोगों के घायल होने की जानकारी प्रशासन के माध्यम से मिली है।
भूकंप के केंद्र स्थल गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले के बस्टी गांव समेत आसपास के कई गांवों में 20 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हो गए और 200 से अधिक भवनों में दरारें पड़ गई। बस्टी गांव क्षेत्र के कालीमठ में एक भवन क्षतिग्रस्त होने से एक महिला व बच्चा घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: भूकंप की दृष्टि से बेहद नाजुक है आधे देहरादून की ऊपरी सतह
जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कालीमठ में ही एक निर्माणाधीन स्कूल के भवन में टिन शेड गिरने से वहां सो रही एक महिला श्रमिक घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पौड़ी व चमोली जिले में कुछ भवनों में दरारें पडऩे की बात सामने आई है।
जबकि, उत्तरकाशी में कच्चे भवन की छत ढह गई, इसकी चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई। हरिद्वार में एक सरकारी स्कूल में दरार पडऩे की सूचना भी मिली है। उधर, कुमाऊं मंडल में भूकंप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट, ऊधमसिंहनगर के किच्छा व बाजपुर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। किच्छा में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर नगर के जसपुर में भूकंप के दौरान शॉट सर्किट होने से एक गोशाला में लगी आग से चार मवेशी झुलस गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।